डैली का डोज़ 26 जनवरी 2020

डैली का डोज़ 26 जनवरी 2020


◾◾◾◾◾◾◾◾◾

1. हाल ही में जारी वैश्विक लोकतंत्र सूचकांक में भारत को कौन सा स्थान मिला है?
a. 42
b. 45
c. 51
d. 63

2. निम्नलिखित में से किस दिन प्रत्येक वर्ष सुभाष चंद्र बोस जयंती मनाई जाती है?
a. 23 जनवरी
b. 22 जनवरी
c. 21 जनवरी
d. 20 जनवरी

3. हाल ही में किस देश ने दक्षिण एशिया क्षेत्र में पहली बार ई-पासपोर्ट सुविधा आरंभ की?
a. भारत
b. बांग्लादेश
c. पाकिस्तान
d. श्रीलंका

4. केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में केंद्रीय सूची में अन्य पिछड़ा-वर्ग के भीतर जातियों के उप-वर्गीकरण की जांच के लिए गठित आयोग के कार्यकाल को कितना समय बढ़ाने को मंजूरी दी है?
a. तीन माह
b. चार माह
c. पांच माह
d. छह माह

5. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने किस देश में 22 जनवरी 2020 को महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय कन्वेशन सेंटर का उद्घाटन किया?
a. चीन
b. रूस
c. नाइजीरिया
d. सूडान


Explained 👇👇

1. c. 51
ब्रिटिश संस्थान ‘द इकोनॉमिस्ट ग्रुप’ द्वारा इकोनॉमिक इंटेलीजेंस यूनिट (ईआईयू) की ओर से जारी 2019 की सूची में भारत को 51वां स्थान मिला है. वैश्विक लोकतंत्र के सूचकांक में भारत पिछले वर्ष की तुलना में दस पायदान नीचे आ गया है. रिपोर्ट के अनुसार, भारत में नागरिकों की लोकतांत्रिक स्वतंत्रता की स्थिति एक वर्ष में कम हुई है. इस सूची में चीन 153वें स्थान पर है जबकि नार्वे शीर्ष पर और उत्तर कोरिया सबसे अंतिम 167वें स्थान पर है.

2. a. 23 जनवरी
23 जनवरी 2020 को सुभाष चंद्र बोस की 123वीं जयंती मनाई गई. नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 में हुआ था. दूसरे विश्व युद्ध के दौरान नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने सोवियत संघ, जर्मनी, जापान जैसे देशों की यात्रा की और ब्रिटिश सरकार के खिलाफ सहयोग मांगा. इसके बाद जापान में उन्होंने आजाद हिंद फौज की स्थापना की थी. उन्होंने जर्मनी में आज़ाद हिंद रेडियो भी आरंभ किया था. यह माना जाता है कि 18 अगस्त 1945 को एक विमान दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई थी.

3. b. बांग्लादेश
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने 22 जनवरी 2020 को देश के नागरिकों के लिए ई-पासपोर्ट सुविधा आरंभ की. बांग्लादेश दक्षिण एशिया में यह सुविधा आरंभ करने वाला पहला देश बन गया है, जहां इलेक्ट्रॉनिक पासपोर्ट सेवा दी जाती है. बांग्लादेश में 69 पासपोर्ट केन्द्रों द्वारा ई-पासपोर्ट उपलब्ध कराये जायेंगे. ई-पासपोर्ट में इलेक्ट्रिक चिप के माध्यम से पासपोर्ट धारक की जानकारी स्टोर की जाती है तथा पारंपरिक पासपोर्ट की तुलना में अधिक सिक्योरिटी फीचर लगाए जाते हैं.

4. d. छह माह
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने संविधान के अनुच्छेाद 340 के अंतर्गत आयोग के कार्यकाल को छह महीने बढ़ाकर 31 जुलाई तक करने का फैसला किया है. मंत्रिमंडल ने आयोग के मौजूदा कार्य क्षेत्र में अन्यक बिंदुओं को जोड़ने की भी मंजूरी दी है. इसमें अन्य  पिछड़ा वर्ग की केंद्रीय सूची में प्रविष्टियों और किसी भी पुनरावृत्ति, अस्पष्टता, विसंगतियों और वर्तनी या प्रतिलेखन की त्रुटियों को सुधारने की सिफारिश करना शामिल है.

5. c. नाइजीरिया
विदेश मंत्री एस. जयशंकर और नाइजीरिया के राष्ट्रपति महमादाओ इसोफो ने संयुक्त रूप से महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन किया. महात्मा गांधी के 150वें जन्मदिवस पर अफ्रीका में आरंभ किया गया यह पहला कन्वेंशन सेंटर है. यह कन्वेंशन सेंटर एक विशाल, आधुनिक और पर्यावरण के अनुकूल सुविधा के रूप में डिजाइन किया गया है. एस जयशंकर भारत के पहले विदेश मंत्री हैं जिन्होंने नाइजीरिया की यात्रा की है

Comments

Popular Posts