Current Affairs In Hindi – 06 February 2020 Questions And Answers
Current Affairs In Hindi – 06 February 2020 Questions And Answers 🔰
भारत और विदेश से सम्बंधित “06 फरवरी 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब” हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘06 February 2020 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट या रिप्लाई के जरिए हम तक पहुचाएं.
🔸प्रश्न 1. उत्तर प्रदेश सरकार ने मस्जिद के लिए सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को कितने एकड़ जमीन देने की घोषणा की है?
क. 2 एकड़
ख. 3 एकड़
ग. 4 एकड़
घ. 5 एकड़
🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: घ. 5 एकड़ – उत्तर प्रदेश सरकार ने मस्जिद के लिए सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को 5 एकड़ जमीन देने की घोषणा की है. इससे पहले प्रधानमंत्री ने लोकसभा में ‘श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ ट्रस्ट बनाए जाने की घोषणा की थी.
🔸प्रश्न 2. इंडोनेशिया देश में किस नाम से एक इंस्टीट्यूट को देश की पहली हिंदू विश्वविद्यालय में बदल दिया गया है?
क. महात्मा गाँधी विश्वविद्यालय
ख. राजीव गाँधी विश्वविद्यालय
ग. रामजी विश्वविद्यालय
घ. सुग्रीव विश्वविद्यालय
🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: घ. सुग्रीव विश्वविद्यालय – इंडोनेशिया में एक इंस्टीट्यूट को देश की पहली हिंदू विश्वविद्यालय में बदल कर सुग्रीव विश्वविद्यालय नाम रख दिया गया है. प्रेजिडेंशियल रेगुलेशन के तहत हिंदू धर्म स्टेट इंस्टीट्यूट को देश की पहली हिंदू स्टेट यूनिवर्सिटी बना दिया गया है.
🔸प्रश्न 3. आईसीएआर-भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान ने किस बीमारी को नियंत्रित करने के लिए एक नया टीका विकसित किया है?
क. कोरोन वायरस
ख. स्वाइन फीवर
ग. एड्स
घ. टी.बी
🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: ख. स्वाइन फीवर – आईसीएआर-भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान ने “स्वाइन फीवर” को नियंत्रित करने के लिए एक नया टीका विकसित किया है. जो की पहले वाले की तुलना में सस्ता है. यह संक्राम बुखार सूअरों के लिए जानलेवा होता है.
🔸प्रश्न 4. मध्यप्रदेश सरकार ने किस फिल्म एक्ट्रेस को किशोर कुमार सम्मान-2018 से सम्मानित किया है?
क. हेमा मालिनी
ख. वहीदा रहमान
ग. करीना कपूर
घ. उर्मिला मांतोडकर
🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: ख. वहीदा रहमान – मध्यप्रदेश सरकार ने फिल्म एक्ट्रेस वहीदा रहमान को किशोर कुमार सम्मान-2018 से सम्मानित किया है. वे अक्टूबर 2019 में खंडवा में पार्श्व गायक किशोर कुमार की जयंती पर हुए कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकी थीं.
🔸प्रश्न 5. भारतीय मूल के अमेरिकी __ को शेयरिंग कंपनी वीवर्क का नया सीईओ नियुक्त किया गया है?
क. संजय वर्मा
ख. संदीप मथरानी
ग. सुदीप नांगल
घ. विजय त्रिपाठी
🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: ख. संदीप मथरानी – भारतीय मूल के अमेरिकी संदीप मथरानी को शेयरिंग कंपनी वीवर्क का नया सीईओ नियुक्त किया गया है. वे 18 फरवरी से अपना पद संभालेंगे और कंपनी के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन मार्सेलो क्लॉर को रिपोर्ट करेंगे.
🔸प्रश्न 6. भारत और बांग्लादेश के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास “संप्रीति-IX” की शुरुआत किस राज्य में की गई है?
क. केरल
ख. गुजरात
ग. मेघालय
घ. केरल
🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: ग. मेघालय – भारत और बांग्लादेश के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास “संप्रीति-IX” की शुरुआत मेघालय में की गई है. इस सैन्य अभ्यास का उद्देश्य महत्वपूर्ण द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को बढ़ावा देना है.
🔸प्रश्न 7. 2000 से ज्यादा सर्जरी करके लोगों को सुनने में सक्षम बनाने वाली डॉ सांद्रा देसा सूज़ा को किस अवार्ड से सम्मानित किया गया?
क. पदम् विभूषण
ख. पद्मश्री
ग. पदम् भूषण
घ. इनमे से कोई नहीं
🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: ख. पद्मश्री – 2000 से ज्यादा सर्जरी करके लोगों को सुनने में सक्षम बनाने वाली डॉ सांद्रा देसा सूज़ा को पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया. साथ ही डॉ सांद्रा कॉक्लिया की सर्जरी करने वाली दुनिया की पहली महिला भी हैं.
🔸प्रश्न 8. स्वीडन में गोल्डन गर्ल चैंपियनशिप में भारतीय मुक्केबाजों ने कितने गोल्ड मेडल जीते है?
क. 2 गोल्ड मेडल
ख. 4 गोल्ड मेडल
ग. 6 गोल्ड मेडल
घ. 8 गोल्ड मेडल
🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: ग. 6 गोल्ड मेडल – स्वीडन में गोल्डन गर्ल चैंपियनशिप में भारतीय मुक्केबाजों ने 6 गोल्ड मेडल जीते है. जूनियर वर्ग में हरियाणा की प्राची धनखड़ ने 50 किलोग्राम वर्ग में सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज का ख़िताब जीता है.
🔸प्रश्न 9. निम्न में से किस देश में 80 ट्रिलियन घनफुट प्राकृतिक गैस के विशाल भंडार की खोज हुई है?
क. जापान
ख. चीन
ग. संयुक्त अरब अमीरात
घ. नेपाल
🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: ग. संयुक्त अरब अमीरात – संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 80 ट्रिलियन घनफुट प्राकृतिक गैस के विशाल भंडार की खोज हुई है. जेबेल अली गैस क्षेत्र की खोज से अब संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) आत्मंनिर्भर बन जायेगा.
🔸प्रश्न 10. हाल ही में किस देश ने भारत से आने वाले पर्यटकों की नि:शुल्क प्रवेश को खत्म कर दिया है?
क. नेपाल
ख. भूटान
ग. बांग्लादेश
घ. म्यामांर
🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: ख. भूटान – भूटान की संसद ने एक विधेयक पारित करते हुए हाल ही में भूटान ने भारत से आने वाले पर्यटकों की नि:शुल्क प्रवेश को खत्म कर दिया है. अब से भूटान आने वाले पर्यटकों को शुल्क का भुगतान करना होगा
Comments
Post a Comment