Current Affairs In Hindi – 23 February 2020 Questions And Answers 🔰

 Current Affairs In Hindi – 23 February 2020 Questions And Answers 🔰


भारत और विदेश से सम्बंधित ’23 फरवरी 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’23 February 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न और सुझाव है तो कृपया रिप्लाई या कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

🔸प्रश्‍न 1. अमेरिका में काम के लिहाज से इस वर्ष की टॉप 20 कंपनियों में भारत की कौन सी एकमात्र कंपनी को जगह मिली है?
क. विप्रो
ख. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज
ग. रिलायंस इंडस्ट्रिज
घ. नासा

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: ख. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज – अमेरिका में काम के लिहाज से इस वर्ष की टॉप 20 कंपनियों में भारत की एकमात्र कंपनी “टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज” को जगह मिली है. इस सूची को कंपनियों में कार्यस्थल के माहौल पर नजर रखने वाली वैश्विक संस्था ग्रेट प्लेस टू वर्क ने बनाया है.

🔸प्रश्‍न 2. साइबेरिया में स्वीडिश म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री के विशेषज्ञों को कितने हजार साल पुराने पक्षी का अवशेष मिला है?
क. 10 हजार साल
ख. 20 हजार साल
ग. 35 हजार साल
घ. 46 हजार साल

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: घ. 46 हजार साल – साइबेरिया में स्वीडिश म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री के विशेषज्ञों को हाल ही में 46 हजार साल पुराने पक्षी का अवशेष मिला है. जिसे अच्छे ढंग से संरक्षित किया गया था. यह पूर्वी रूस और मंगोलिया में पाया जाने वाला “हॉर्न्ड लार्क” पक्षी है.

🔸प्रश्‍न 3. वैज्ञानिकों ने खोजी गयी घोंघे की एक नयी प्रजाति का नाम किसके नाम पर रखा है?
क. नरेंद्र मोदी
ख. बराक ओबामा
ग. ग्रेटा थनबर्ग
घ. अब्दुल कलाम

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: ग. ग्रेटा थनबर्ग – वैज्ञानिकों के द्वारा हाल ही में घोंघे की एक नयी प्रजाति खोजी गयी है. जिसका नाम पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग के नाम पर रखा गया है. इस प्रजाति का नाम क्रेसपेडोट्रोपिस ग्रेटाथनबर्गे रखा गया है. .

🔸प्रश्‍न 4. टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने इंडस टावर्स और किसके विलय को मंजूरी दे दी है?
क. रिलायंस जियो
ख. भारतीय एयरटेल
ग. भारती इंफ्राटेल
घ. विप्रो

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: ग. भारती इंफ्राटेल – टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने हाल ही में इंडस टावर्स और भारती इंफ्राटेल के विलय को मंजूरी दे दी है. हालाँकि अभी इंडस टावर्स में भारती इन्फ्राटेल और वोडाफोन समूह की 42-42% हिस्सेदारी है.

🔸प्रश्‍न 5. भारत के किस राज्य में अब शिक्षा विभाग अलग-अलग स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के पैरेंट्स और टीचर्स की समस्याओं की सुनवाई करेगा?
क. केरल
ख. गुजरात
ग. महाराष्ट्र
घ. राजस्थान

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: ग. महाराष्ट्र – भारत के महाराष्ट्र राज्य में अब शिक्षा विभाग अलग-अलग स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के पैरेंट्स और टीचर्स की समस्याओं की सुनवाई करेगा. शिक्षा विभाग के इस फैसले से शिक्षण कार्य में होने वाली परेशानियोंं के समाधान में तेजी आएगी.

🔸प्रश्‍न 6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किस वर्ष लांच किये गए श्यामा प्रसाद मुखर्जी नेशनल रुर्बन मिशन ने 4 वर्ष पुरे कर लिए है?
क. 21 जनवरी 2016
ख. 21 फरवरी 2016
ग. 21 जुलाई 2016
घ. 21 अगस्त 2016

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: ख. 21 फरवरी 2016 – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 21 फरवरी 2016 जी लांच किये गए श्यामा प्रसाद मुखर्जी नेशनल रुर्बन मिशन ने 4 वर्ष पुरे कर लिए है. इस योजना को ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक बदलाव लाने के लिए एक मिशन के रूप में लॉन्च किया गया था.

🔸प्रश्‍न 7. मिताली राज को पीछे छोड़कर कौन सबसे ज्यादा महिला T20 विश्व कप खेलने वाली खिलाडी बन गयी है?
क. पूनम यादव
ख. दीप्ति वर्मा
ग. वेदा कृष्णामूर्ति
घ. हरमनप्रीत कौर

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: घ. हरमनप्रीत कौर – मिताली राज को पीछे छोड़कर हाल ही में हरमनप्रीत कौर सबसे ज्यादा महिला T20 विश्व कप खेलने वाली खिलाडी बन गयी है. हरमनप्रीत कौर का सातवां टी 20 विश्व कप टूर्नामेंट चल रही है जबकि मिताली राज ने भारत के लिए कुल 6 महिला टी 20 विश्व कप खेले थे.



🔸प्रश्‍न 8. एशियन कुश्ती चैंपियनशिप भारतीय महिला खिलाडी साक्षी मलिक ने 65 किग्रा वर्ग में कौन सा मेडल जीता है?
क. गोल्ड मेडल
ख. सिल्वर मेडल
ग. ब्रोंज मेडल
घ. प्लैटिनम मेडल

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: ख. सिल्वर मेडल – एशियन कुश्ती चैंपियनशिप भारतीय महिला खिलाडी साक्षी मलिक ने 65 किग्रा वर्ग में सिल्वर मेडल जीता है. जबकि विनेश ने 53 किग्रा वर्ग में ब्रोंज मेडल, युवा अंशु मलिक ने 57 किग्रा और गुरशरन प्रीत कौर ने 72 किग्रा वर्ग में ब्रोंज मेडल जीता है.

🔸प्रश्‍न 9. निम्न में से किस देश के भारतीय मूल के प्रधानमंत्री लीओ वराडकर ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है?
क. इंग्लैंड
ख. न्यूजीलैंड
ग. आयरलैंड
घ. वियतनाम

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: ग. आयरलैंड – आयरलैंड के भारतीय मूल के प्रधानमंत्री लीओ वराडकर ने हाल ही में संसदीय चुनाव में उनकी पार्टी के हार जाने की वजह से अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. भारतीय मूल के लीओ वराडकर के पिता का जन्म मुंबई में हुआ था.

🔸प्रश्‍न 10. ब्लूमबर्ग के मुताबिक चीन के मुकाबले किस देश में जलवायु परिवर्तन से लड़ने और खासतौर पर कार्बन उत्सर्जन घटाने के मामले में बड़ी समस्या है?
क. ऑस्ट्रेलिया
ख. अमेरिका
ग. भारत
घ. इटली

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: ग. भारत – ब्लूमबर्ग के मुताबिक चीन के मुकाबले भारत में जलवायु परिवर्तन से लड़ने और खासतौर पर कार्बन उत्सर्जन घटाने के मामले में बड़ी समस्या है

Comments