भारतीय क्रिकेट टीम के नए चीफ सिलेक्टर बने सुनील जोशी, जानिए इनके बारे में सबकुछ
भारतीय क्रिकेट टीम के नए चीफ सिलेक्टर बने सुनील जोशी, जानिए इनके बारे में सबकुछⓂ
भारतीय पूर्व स्पिनर सुनील जोशी को हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की क्रिकेट सलाहकार समिति ने 04 मार्च 2020 को सुनील जोशी को भारतीय क्रिकेट टीम का नया मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया है.
बीसीसीआई ने सुनील जोशी के अतिरिक्त हरविंदर सिंह को भी चयनकर्ता बनाया है. अब सुनील जोशी पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद की जगह लेंगे. मुख्य चयनकर्ता बनने की दौड़ में वेंकटेश प्रसाद और लक्ष्मण शिवरामकृष्णन भी शामिल थे.
बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति ने सुनील जोशी के नाम का चुनाव किया है. इस समिति में पूर्व क्रिकेटर आरपी सिंह, सुलक्षणा नाइक और मदन लाल शामिल हैं. सलाहकार समिति के सदस्य मदन लाल ने कहा कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने उन्हें नए चयनकर्ताओं का चुनाव करने की खुली छूट दी थी. मदन लाल ने कहा कि गांगुली ने इस बारे में सलाहकार समिति से कोई भी बात नहीं की थी.
〽वर्तमान मुख्य चयनकर्ता
वर्तमान मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद का इसी महीने कार्यकाल समाप्त हो रहा है. इसके बाद सुनील जोशी की अध्यक्षता में हरविंदर सिंह, देवांग गांधी, सरनदीप सिंह तथा जतिन परांजपे भारतीय क्रिकेट टीम के चयन की जिम्मेदारी संभालेंगे. चयनकर्ताओं में शामिल देवांग गांधी, सरनदीप सिंह और जतिन परांजपे का कार्यकाल अगले साल खत्म हो जाएगा.
यह भी पढ़ें:FIH Rankings: भारतीय पुरुष हॉकी टीम चौथे स्थान पर, जानें जर्मनी किस स्थान पर
भारत के लिए पूर्व स्पिनर सुनील जोशी ने 15 टेस्ट और 69 वनडे मैच खेले हैं. वे अपने प्रथम श्रेणी करियर में कुल 615 विकेट लेने में सफल रहे. वहीं हरविंदर सिंह ने अपने करियर में 3 टेस्ट और 16 वनडे मैच खेले हैं.
〽सुनील जोशी के बारे में
• सुनील जोशी भारतीय टीम के लिए बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी के साथ दाएं हाथ से बल्लेबाजी भी करते थे.
• उन्होंने भारत के लिए 15 टेस्ट और 69 वनडे मैच खेले हैं. उनके नाम टेस्ट में 41 विकेट और वनडे में 69 विकेट हैं.
• सुनील जोशी हैदराबाद और जम्मू-कश्मीर क्रिकेट टीम के कोच भी रह चुके हैं. वे साल 2015 में ओमान के कोच नियुक्त हुए. वे साल 2016 में असम क्रिकेट टीम के कोच रहे.
• वे बांग्लादेश और किंग्स इलेवन पंजाब टीम के स्पिन बॉलिंग कोच भी रह चुके हैं. वे साल 2008 और 2009 में इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए भी खेले थे.
• उन्होंने आईपीएल में बैंगलोर के लिए चार मैच खेले थे, जिसमें उन्हें एक ही विकेट मिला था. उन्होंने साल 1999 में नैरोबी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 10 ओवर में छह मेडन, छह रन देकर पांच विकेट लिए थे.
• वे साल 2011 में रिटायर होने के बाद उन्होंने कई टीमों को स्पिन गेंदबाजी का प्रशिक्षण दिया. जोशी को उनके क्रिकेट प्रेम और जुनून हेतु अधिक पहचाना जाता है
Comments
Post a Comment