Current Affairs In Hindi – 02 March 2020 Questions And Answers

 Current Affairs In Hindi – 02 March 2020 Questions And Answers 🔰


🔸प्रश्‍न 1. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे को किस समाचार पत्र का नया संपादक नियुक्त किया गया है?
क. दैनिक भास्कर
ख. अमर उजाला
ग. सामना
घ. नवभारत टाइम्स

🔹सही उत्तर देखें👇
उत्तर: ग. सामना – महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे को “सामना” समाचार पत्र का नया संपादक नियुक्त किया गया है.

🔸प्रश्‍न 2. चेन्नई में बनने वाले देश के पहले ट्रांसजेंडर शेल्टर होम के लिए किस अभिनेता ने 1.5 करोड़ की राशि दी है?
क. अक्षय कुमार
ख. रणवीर सिंह
ग. सलमान खान
घ. सैफ अली खान

🔹सही उत्तर देखें👇
उत्तर: क. अक्षय कुमार – ट्रांसजेंडर पर बन रही फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ के डायरेक्टर राघव लॉरेंस ने कहा है की बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने चेन्नई में बनने वाले देश के पहले ट्रांसजेंडर शेल्टर होम के लिए 1.5 करोड़ की राशि दी है.

🔸प्रश्‍न 3. अमेरिका की 16 वर्षीय हेवन फिच स्टेट रेसलिंग चैम्पियनशिप में इंडिविजुअल टाइटल जीतने वाली कौन सी खिलाडी बन गयी है?
क. पहली
ख. दूसरी
ग. तीसरी
घ. चौथी

🔹सही उत्तर देखें👇
उत्तर: क. पहली – अमेरिका की 16 वर्षीय हेवन फिच स्टेट रेसलिंग चैम्पियनशिप में इंडिविजुअल टाइटल जीतने वाली पहली खिलाडी बन गयी है. उन्होंने 7 पुरुष खिलाड़ियों को हराकर स्टेट चैम्पियनशिप जीती है.

🔸प्रश्‍न 4. इंडिगो एयरलाइंस ने हाल ही में किस बैंक के साथ मिलकर क्रेडिट कार्ड लांच किया है?
क. बैंक ऑफ़ बड़ोदा
ख. यस बैंक
ग. एचडीएफसी बैंक
घ. भारतीय रिजर्व बैंक

🔹सही उत्तर देखें👇
उत्तर: ग. एचडीएफसी बैंक – इंडिगो एयरलाइंस ने हाल ही में एचडीएफसी बैंक के साथ मिलकर क्रेडिट कार्ड लांच किया है. इस क्रेडिट कार्ड का नाम “का-चिन” है. इस क्रेडिट कार्ड को 2 संस्करणों ‘6ई रिवार्ड्स’ और ‘6ई रिवार्ड्स एक्सएल’ में लॉन्च किया गया है.

🔸प्रश्‍न 5. केंद्र सरकार ने किस योजना के तहत खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में 32 परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है?
क. प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना
ख. इन्द्रधनुष योजना
ग. जिज्ञासा योजना
घ. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

🔹सही उत्तर देखें👇
उत्तर: क. प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना – केंद्र सरकार ने हाल ही में देश के 17 राज्यों में प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना के तहत खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में 32 परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है. इस योजना के तहत 406 करोड़ रुपये की फंड की मंजूरी दे दी गयी है.

🔸प्रश्‍न 6. दिल्ली के तर्ज पर किस शहर की यूनिवर्सिटी ने भी “एजुकेशन फॉर हैप्पीनेस” कोर्स शुरु करने की घोषणा की है?
क. पंजाब यूनिवर्सिटी
ख. गुजरात यूनिवर्सिटी
ग. लखनऊ यूनिवर्सिटी
घ. मुंबई यूनिवर्सिटी

🔹सही उत्तर देखें👇
उत्तर: ग. लखनऊ यूनिवर्सिटी – दिल्ली के तर्ज पर लखनऊ यूनिवर्सिटी ने भी “एजुकेशन फॉर हैप्पीनेस” कोर्स शुरु करने की घोषणा की है. इस कोर्स के तहत शुरू हो रहे इस कोर्स के जरिए स्टूडेंट्स को हर स्थिति में मुस्कुराने की कला सिखाने की कोशिश की जाएगी.

🔸प्रश्‍न 7. हाल ही में कनितकर पति-पत्नी सेना में लेफ्टिनेंट जनरल की रैंक पाने वाले _ दंपती बन गए हैं?
क. पहले
ख. दुसरे
ग. तीसरे
घ. चौथे

🔹सही उत्तर देखें👇
उत्तर: क. पहले – सुप्रीमकोर्ट के फैसले के बाद मेजर जनरल माधुरी कनितकर को लेफ्टिनेंट जनरल की रैंक के लिए प्रमोशन दे दिया गया. जिससे कनितकर पति-पत्नी सेना में लेफ्टिनेंट जनरल की रैंक पाने वाले पहले दंपती बन गए हैं. जबकि माधुरी कनितकर देश की तीसरी महिला अधिकारी बन गयी है.

🔸प्रश्‍न 8. निम्न में से किसने सामाजिक सुधार के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर पहले शिखर सम्मेलन की घोषणा की है?
क. सुप्रीमकोर्ट
ख. निति आयोग
ग. योजना आयोग
घ. केंद्र सरकार

🔹सही उत्तर देखें👇
उत्तर: घ. केंद्र सरकार – केंद्र सरकार ने हाल ही में सामाजिक सुधार के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर पहले शिखर सम्मेलन की घोषणा की है. इसका आयोजन सामाजिक सशक्तिकरण, समावेशन और परिवर्तन के लिए किया गया है.

🔸प्रश्‍न 9. जम्मू-कश्मीर की मुनाजाह गाजी ने मॉस्को की वुशु स्टार्स प्रतियोगिता में कौन सा मेडल जीता है?
क. गोल्ड मेडल
ख. सिल्वर मेडल
ग. ब्रोंज मेडल
घ. प्लेटिनम मेडल

🔹सही उत्तर देखें👇
उत्तर: ख. सिल्वर मेडल – जम्मू-कश्मीर की मुनाजाह गाजी ने मॉस्को की वुशु स्टार्स प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता है. उन्होंने महिला वर्ग के 60 किलोग्राम भार वर्ग में कजाकिस्तान की खिलाड़ी को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया है.

🔸प्रश्‍न 10. भारतीय महिला धाविका दुती चंद ने कितने मीटर स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है?
क. 100 मीटर
ख. 200 मीटर
ग. 300 मीटर
घ. 500 मीटर

🔹सही उत्तर देखें👇
उत्तर: क. 100 मीटर – भारतीय महिला धाविका दुती चंद ने 100 मीटर स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है. दुती चंद अभी अपने कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नॉलाजी का प्रतिनिधित्व कर रही है. उन्होंने 11.49 सेकंड के समय से पहला स्थान प्राप्त किया है

Comments

Popular Posts