Current Affairs In Hindi – 04 March 2020 Questions And Answers
Current Affairs In Hindi – 04 March 2020 Questions And Answers 🔰
🔸प्रश्न 1. सरकार ने पैरासिटामॉल सहित कितनी फॉर्मूलेशन और एपीआई के निर्यात पर रोक लगा दी है?
क. 12
ख. 15
ग. 22
घ. 26
🔹सही उत्तर देखें👇
उत्तर: घ. 26 – सरकार ने हाल ही में पैरासिटामॉल सहित 26 फॉर्मूलेशन और एपीआई यानी एक्टिव फार्मास्यूटिकल्स इंग्रीडिएंट्स के निर्यात पर रोक लगा दी है. चीन सहित देशों में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है.
🔸प्रश्न 2. निम्न में से किस बैंक को आईपीओ के लिए सेबी ने मंजूरी दे दी है?
क. बैंक ऑफ़ बड़ोदा
ख. इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक
ग. यस बैंक
घ. बंधन बैंक
🔹सही उत्तर देखें👇
उत्तर: ख. इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक – सेबी ने हाल ही में इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक को आईपीओ के लिए मंजूरी दे दी है. रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट्स के मुताबिक, ऑफर के तहत बैंक 550 करोड़ रुपए की नई इक्विटी जारी की जाएगी.
🔸प्रश्न 3. भारत की किस राज्य सरकार ने ऑनलाइन खाने की सप्लाई पर रोक लगाने का फैसला किया है?
क. दिल्ली सरकार
ख. गुजरात सरकार
ग. पंजाब सरकार
घ. महाराष्ट्र सरकार
🔹सही उत्तर देखें👇
उत्तर: ग. पंजाब सरकार – पंजाब सरकार ने हाल ही में ऑनलाइन खाने की सप्लाई पर रोक लगाने का फैसला किया है. जो फूड स्टैंडर्ड एंड सेफ्टी एक्ट के नियमों के तहत हाइजीन रेटिंग में नहीं वे ऑनलाइन खाने की सप्लाई नहीं कर सकते है.
🔸प्रश्न 4. भारतीय रेल ने हाल ही में किस रेलवे स्टेशन पर अपना पहला ‘रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स’ लॉन्च किया है?
क. निज्जामुदीन रेलवे स्टेशन
ख. गोरखपुर रेलवे स्टेशन
ग. छत्रपति शिवाजी रेलवे स्टेशन
घ. आसनसोल रेलवे स्टेशन
🔹सही उत्तर देखें👇
उत्तर: घ. आसनसोल रेलवे स्टेशन – भारतीय रेल ने हाल ही में आसनसोल रेलवे स्टेशन पर अपना पहला ‘रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स’ लॉन्च किया है. जहा पर यात्रियों और आम लोगों के लिए भोजनालय है. इस रेलवे स्टेशन में 2 पुराने एमईएमई कोचों को विकसित किया गया है.
🔸प्रश्न 5. एपल कंपनी ने पुराने आईफोन को जानबूझकर स्लो करने के मुकदमों में यूजर्स को कितने करोड़ डॉलर का भुगतान करने की घोषणा की है?
क. 10 करोड़ डॉलर
ख. 20 करोड़ डॉलर
ग. 50 करोड़ डॉलर
घ. 80 करोड़ डॉलर
🔹सही उत्तर देखें👇
उत्तर: ग. 50 करोड़ डॉलर – एपल कंपनी ने पुराने आईफोन को जानबूझकर स्लो करने के मुकदमों में यूजर्स को 50 करोड़ डॉलर का भुगतान करने की घोषणा की है. अदालत के दस्तावेजों के मुताबिक, अमेरिका के सभी प्रभावित यूजर्स को 25-25 डॉलर दिए जाएंगे.
🔸प्रश्न 6. रिलायंस कैपिटल ने एचडीएफसी और किस बैंक को 5.5 करोड़ रुपए के ब्याज भुगतान पर डिफॉल्ट किया है?
क. बैंक ऑफ़ बड़ोदा
ख. बैंक ऑफ़ इंडिया
ग. एक्सिस बैंक
घ. बैंक ऑफ़ जम्मू कश्मीर
🔹सही उत्तर देखें👇
उत्तर: एक्सिस बैंक – रिलायंस कैपिटल ने एचडीएफसी और एक्सिस बैंक को 5.5 करोड़ रुपए के ब्याज भुगतान पर डिफॉल्ट किया है. अनिल अम्बानी की रिलायंस कैपिटल ने एचडीएफसी बैंक से 523.98 करोड़ रुपए और एक्सिस बैंक से 100.63 करोड़ रुपए का लोन लिया है.
🔸प्रश्न 7. नाडा ने किस पूर्व एशियाई सिल्वर मेडल विजेता से डोपिंग प्रतिबंध को हटा दिया है?
क. सुशील पहलवान
ख. संजय माथुर
ग. सुमित सांगवान
घ. संजय नांगल
🔹सही उत्तर देखें👇
उत्तर: ग. सुमित सांगवान – राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने हाल ही में पूर्व एशियाई सिल्वर मेडल विजेता सुमित सांगवान से डोपिंग प्रतिबंध को हटा दिया है. सुमित सांगवान को दिसंबर 2019 में वाडा की प्रतिबंधित सूची में शामिल पदार्थ के सेवन का दोषी पाया गया था.
🔸प्रश्न 8. 4 मार्च को पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
क. राष्ट्रीय महिला दिवस
ख. राष्ट्रीय डाक दिवस
ग. राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस
घ. राष्ट्रीय मात्रभाषा दिवस
🔹सही उत्तर देखें👇
उत्तर: ग. राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस – 4 मार्च को पूरे भारत में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस (National Security Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने के उद्देश्य हमारे जीवन के विभिन्न समयों में जागरूकता न होने या ध्यान न देने के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकना है.
🔸प्रश्न 9. कारबाओ कप यानी इंग्लिश फुटबॉल लीग कप लगातार कौन सी बार हाल ही में मैनचेस्टर सिटी ने जीता है?
क. दूसरी बार
ख. तीसरी बार
ग. चौथी बार
घ. पांचवी बार
🔹सही उत्तर देखें👇
उत्तर: ख. तीसरी बार – कारबाओ कप यानी इंग्लिश फुटबॉल लीग कप लगातार तीसरी बार हाल ही में मैनचेस्टर सिटी ने जीता है. मैनचेस्टर सिटी लगातार तीसरी बार यह कप जीतने वाली दूसरी टीम बन गयी है. इससे पहले लिवरपूल ने 1980 से 1984 तक ख़िताब जीते थे.
🔸प्रश्न 10. कोरोना वायरस की वजह से भारत ने किस देश के नागरिको का जारी वीजा रद्द कर दिया है?
क. जापान
ख. चीन
ग. ईरान
घ. इराक
*🔹सही उत्तर देखें👇*
उत्तर: ग. ईरान – कोरोना वायरस की वजह से भारत ने ईरान देश के नागरिको का जारी वीजा या ई-वीजा को रद्द कर दिया है. हाल ही में ईरान में अयातोला अली खामेनेई के सलाहकार मोहम्मद मीरमोहम्मदी की कोरोना वायरस से मौत हो गई है और ईरान में अब तक 66 लोग कोरोना वायरस से मर चुके है
Comments
Post a Comment