Current Affairs In Hindi – 05 March 2020 Questions And Answers

 Current Affairs In Hindi – 05  March 2020 Questions And Answers 🔰


🔸प्रश्‍न 1. हाल ही में किस राज्य सरकार ने अपना नया बजट पेश करते हुए 100 यूनिट बिजली मुफ्त करने की घोषणा की है?
क. केरल सरकार
ख. गुजरात सरकार
ग. पंजाब सरकार
घ. झारखण्ड सरकार

🔹सही उत्तर देखें👇
उत्तर: घ. झारखण्ड सरकार – झारखण्ड सरकार ने हाल ही में अपना नया बजट पेश करते हुए 100 यूनिट बिजली मुफ्त करने की घोषणा की है. हेमंत सोरेन सरकार ने 86 हजार करोड़ रुपये अपना पहला बजट पेश किया है जिसमे शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि पर फोकस किया गया है.

🔸प्रश्‍न 2. निम्न में से किस राज्य सरकार ने अपना बजट 2020 पेश करते हुए राजीव गांधी किसान न्याय योजना के लिए 5100 करोड़ का प्रावधान किया है?
क. दिल्ली सरकार
ख. छत्तीसगढ़ सरकार
ग. महाराष्ट्र सरकार
घ. बिहार सरकार

🔹सही उत्तर देखें👇
उत्तर: ख. छत्तीसगढ़ सरकार – छत्तीसगढ़ सरकार ने हाल ही में अपना बजट 2020 पेश करते हुए राजीव गांधी किसान न्याय योजना के लिए 5100 करोड़ का प्रावधान किया है. साथ ही इस बजट में स्वास्थ्य और पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ोतरी की गयी है.

🔸प्रश्‍न 3. नॉर्थ ईस्ट लिंकनशायर के ग्रिम्सबी की रहने किस महिला ने मिस ग्रेट ब्रिटेन का खिताब जीता है?
क. जेन एटकिन्स
ख. चलीज़ ठेरों
ग. एमा स्टोन
घ. मेगन फॉक्स

🔹सही उत्तर देखें👇
उत्तर: क. जेन एटकिन्स – नॉर्थ ईस्ट लिंकनशायर के ग्रिम्सबी की रहने महिला 26 वर्षीय जेन एटकिन्स ने मिस ग्रेट ब्रिटेन का खिताब जीता है. उन्होंने पिछले कुछ सालो में अपना 57 किलो वजन कम करके खुद को फिट बनाया है.

🔸प्रश्‍न 4. केंद्र सरकार ने किस राज्य में “राष्ट्रीय चंबल अभयारण्य” को पारिस्थितिक रूप से संवेदनशील क्षेत्र घोषित किया है?
क. गुजरात
ख. बिहार
ग. कर्नाटक
घ. मध्यप्रदेश

🔹सही उत्तर देखें👇
उत्तर: घ. मध्यप्रदेश – मध्यप्रदेश के “राष्ट्रीय चंबल अभयारण्य” को पारिस्थितिक रूप से केंद्र सरकार ने संवेदनशील क्षेत्र घोषित किया है. यह राष्ट्रीय चंबल अभयारण्य पुरे भारत में गंगा डॉल्फ़िन और अत्यंत लुप्तप्राय घड़ियाल के लिए प्रसिद्ध है.

🔸प्रश्‍न 5. आरबीआई के द्वारा 2 साल पहले बैन करने के बाद किसने हाल ही में क्रिप्टोकरंसी में ट्रेडिंग की मंजूरी दे दी है?
क. केंद्र सरकार
ख. निति आयोग
ग. सुप्रीम कोर्ट
घ. महाराष्ट्र हाईकोर्ट

🔹सही उत्तर देखें👇
उत्तर: ग. सुप्रीम कोर्ट – सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में आरबीआई के द्वारा 2 साल पहले बैन करने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में क्रिप्टोकरंसी में ट्रेडिंग की मंजूरी दे दी है. 6 अप्रैल 2018 को आरबीआई ने क्रिप्टोकरंसी से जुड़े लेन-देन पर रोक लगाई थी.

🔸प्रश्‍न 6. आरकॉम के रिजोल्यूशन प्लान को हाल ही में किसने मंजूरी दे दी है?
क. निति आयोग
ख. सुप्रीमकोर्ट
ग. दिल्ली हाईकोर्ट
घ. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

🔹सही उत्तर देखें👇
उत्तर: घ. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया – स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में आरकॉम के रिजोल्यूशन प्लान को मंजूरी दे दी है. जिसमे बैंकों के 23000 करोड़ रुपए वापस आ जाएंगे. रिलायंस जियो ने आरकॉम की टॉवर और फाइबर बिजनेस को खरीदने के लिए 4700 करोड़ रुपए का ऑफर किया है.

🔸प्रश्‍न 7. निम्न में से किस ड्रामा/फिल्म ने 5 मार्च 2018 को 90वें अकादमी पुरस्कार पर सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक सहित चार ऑस्कर जीते थे?
क. द शेप ऑफ़ वाटर
ख. एवेंजर
ग. फ़ास्ट फुरीयस
घ. द डार्क नाईट

🔹सही उत्तर देखें👇
उत्तर: क. द शेप ऑफ़ वाटर – ड्रामा/फिल्म द शेप ऑफ़ वाटर ने 5 मार्च 2018 को आज ही के दिन 90वें अकादमी पुरस्कार पर सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक सहित चार ऑस्कर जीते थे.

🔸प्रश्‍न 8. आईसीसी की महिला टी-20 की ताजा वर्ल्ड रैंकिंग में कौन से महिला खिलाडी 19 स्थान की बढ़ोतरी के साथ पहले स्थान पर पहुच गयी है?
क. हरमनप्रीत कौर
ख. शेफाली वर्मा
ग. तानिया भाटिया
घ. दीप्ति शर्मा

🔹सही उत्तर देखें👇
उत्तर: ख. शेफाली वर्मा – इंडियन वीमेन क्रिकेट टीम की ओपनर शेफाली वर्मा हाल ही में आईसीसी की महिला टी-20 की ताजा वर्ल्ड रैंकिंग में 19 स्थान की बढ़ोतरी के साथ पहले स्थान पर पहुच गयी है. उनके 761 पॉइंट है. जबकि पहले स्थान पर रही न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स अब दुसरे स्थान पर आ गयी है.

🔸प्रश्‍न 9. भारतीय पुरुष हॉकी टीम विश्व रैंकिंग में कौन से स्थान पर पहुच गयी है?
क. दुसरे
ख. तीसरे
ग. चौथे
घ. सातवे

🔹सही उत्तर देखें👇
उत्तर: ग. चौथे – भारतीय पुरुष हॉकी टीम विश्व रैंकिंग में हाल ही में चौथे स्थान पर पहुच गयी है. भारत एफआईएच हॉकी प्रो लीग के पहले तीन दौर में शानदार फॉर्म से पांचवें स्थान से चौथे स्थान पर पहुंचने में सफल रहा है.

🔸प्रश्‍न 10. चीन के बाद किस देश में हाल ही में कोरोना प्रभावितों की संख्या लोगो की संख्या करीब 5000 पहुच गयी है?
क. ऑस्ट्रेलिया
ख. अमेरिका
ग. ईरान
घ. दक्षिण कोरिया

🔹सही उत्तर देखें👇
उत्तर: घ. दक्षिण कोरिया – दक्षिण कोरिया में हाल ही में कोरोना प्रभावितों की संख्या लोगो की संख्या करीब 5000 पहुच गयी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण कोरिया में 477 नए मामलों की पुष्टि हुई है

Comments

Popular Posts