Current Affairs In Hindi – 07 March 2020 Questions And Answers

Current Affairs In Hindi – 07  March 2020 Questions And Answers 🔰


🔸प्रश्‍न 1. आरबीआई ने हाल ही में किस बैंक से पैसा निकालने की सीमा 50 हजार रुपए कर दी है?
क. बैंक ऑफ़ बड़ोदा
ख. यस बैंक
ग. केनरा बैंक
घ. पंजाब नेशनल बैंक

🔹सही उत्तर देखें👇
उत्तर: ख. यस बैंक – आरबीआई ने हाल ही में यस बैंक से पैसा निकालने की सीमा 50 हजार रुपए कर दी है. यस बैंक की आर्थिक स्थिति में गंभीर गिरावट आने के बाद आरबीआई ने 30 दिन के लिए बोर्ड का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया है.

🔸प्रश्‍न 2. हाल ही में किसने कोरोनावायरस के कारण वर्ल्ड कप 2023 चैलेंज लीग-ए को टाल दिया है?
क. बीसीसीआई
ख. आईसीसी
ग. हॉकी संघ
घ. खेल मंत्रालय

🔹सही उत्तर देखें👇
उत्तर: आईसीसी – इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने हाल ही में कोरोनावायरस के कारण वर्ल्ड कप 2023 चैलेंज लीग-ए को टाल दिया है. जो की 16 मार्च से मलेशिया में होनी थी. साथ ही 5 अप्रैल से होने वाली पेरिस मैराथन को भी 18 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

🔸प्रश्‍न 3. भारत की किस पूर्व प्रधानमंत्री और राजकुमारी अमृत कौर को पिछले शताब्दी की दुनिया की 100 शक्तिशाली महिलाओं की सूची में शामिल किया है?
क. इंदिरा गांधी
ख. सोनिया गाँधी
ग. मीरा कुमार
घ. प्रियका गाँधी

🔹सही उत्तर देखें👇
उत्तर: क. इंदिरा गांधी – भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजकुमारी अमृत कौर को टाइम पत्रिका ने पिछले शताब्दी की दुनिया की 100 शक्तिशाली महिलाओं की सूची में शामिल किया है. टाइम पत्रिका ने इंदिरा गांधी को 1976 और अमृत कौर को साल 1947 के लिए “वुमन ऑफ द ईयर” करार दिया है.

🔸प्रश्‍न 4. निम्न में से किस राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ग्रीष्मकालीन के लिए अपने राज्य की राजधानी को “गैरसैंण” रखने की घोषणा की है?
क. केरल
ख. गुजरात
ग. पंजाब
घ. उत्तराखंड

🔹सही उत्तर देखें👇
उत्तर: घ. उत्तराखंड – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ग्रीष्मकालीन के लिए अपने उत्तराखंड राज्य की राजधानी को “गैरसैंण” रखने की घोषणा की है. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है की जल्द ही इसका ब्लू प्रिंट तैयार हो जाएगा.

🔸प्रश्‍न 5. भारतीय महिला टीम हाल ही में __ बार महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुच गयी है?
क. पहली
ख. दूसरी
ग. तीसरी
घ. चौथी

🔹सही उत्तर देखें👇
उत्तर: क. पहली – भारतीय महिला टीम इतिहास में पहली बार हाल ही में महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुच गयी है. फाइनल में भारतीय महिला टीम का मुकाबला इंग्लैंड से होगा. भारतीय महिला टीम साल 2009, साल 2010, साल 2018 में सेमीफाइनल में जगह बना पाई थी.

🔸प्रश्‍न 6. ईपीएफओ ने अपने सदस्यों के लिए उनकी पीएफ पर 8.65 प्रतिशत ब्याज को घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया है?
क. 8.5 प्रतिशत
ख. 8 प्रतिशत
ग. 7.5 प्रतिशत
घ. 7 प्रतिशत

🔹सही उत्तर देखें👇
उत्तर: क. 8.5 प्रतिशत – कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ ने अपने सदस्यों के लिए उनकी पीएफ पर 8.65 प्रतिशत ब्याज को घटाकर 8.5 प्रतिशत कर दिया है. वित्त वर्ष 2019-20 के लिए ब्याज दरों में 0.15 प्रतिशत कटौती की गई है.

🔸प्रश्‍न 7. 7 मार्च को किस देश में टीचर डे यानी शिक्षक दिवस मनाया जाता है?
क. जापान
ख. थाईलैंड
ग. अल्बानिया
घ. चीन

🔹सही उत्तर देखें👇
उत्तर: ग. अल्बानिया – 7 मार्च को उत्तरपूर्वी यूरोप में स्थित अल्बानिया गणराज्य में टीचर डे यानी शिक्षक दिवस मनाया जाता है.

🔸प्रश्‍न 8. एएआई ने कोरोना वायरस की वजह से किस शहर में होने वाले एशिया कप विश्व रैंकिंग टूर्नामेंट से टीम को हटाने की घोषणा की है?
क. शंघाई
ख. बैंकॉक
ग. पुणे
घ. टेक्सास

🔹सही उत्तर देखें👇
उत्तर: ख. बैंकॉक – भारतीय तीरंदाजी संघ (एएआई) ने हाल ही में थाईलैंड के बैंकॉक में होने वाले एशिया कप विश्व रैंकिंग टूर्नामेंट से कोरोना वायरस की वजह से टीम को हटाने की घोषणा की है.

🔸प्रश्‍न 9. निम्न में से कौन सा क्रिकेटर आइपीएल के इतिहास में कप्तान व खिलाड़ी दोनों ही तौर पर आईपीएल टाइटल जीतने वाले पहला खिलाडी है?
क. विराट कोहली
ख. एम एस धोनी
ग. रोहित शर्मा
घ. एडम गिलक्रिस्ट

🔹सही उत्तर देखें👇
उत्तर: ग. रोहित शर्मा – रोहित शर्मा आइपीएल के इतिहास में कप्तान व खिलाड़ी दोनों ही तौर पर आईपीएल टाइटल जीतने वाले पहले खिलाडी है. उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने 4 बार आईपीएल का ख़िताब जीता है. लेकिन बतौर खिलाड़ी भी एक बार आइपीएल टाइटल जीत चुके है.

🔸प्रश्‍न 10. प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के विमानों को सुरक्षा देने के लिए देश से 1200 करोड़ रुपए के मिसाइल प्रोटेक्शन सुइट खरीदने की घोषणा की गयी है?
क. रूस
ख. जापान
ग. अमेरिका
घ. ऑस्ट्रेलिया

🔹सही उत्तर देखें👇
उत्तर: ग. अमेरिका – अमेरिका से भारत के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के विमानों को सुरक्षा देने के लिए 1200 करोड़ रुपए के मिसाइल प्रोटेक्शन सुइट खरीदने की घोषणा की गयी है. इस मिसाइल प्रोटेक्शन सुइट के लगने के बाद वीवीआईपी विमानों को मिसाइल हमले के साथ इलेक्ट्रानिक हमले से भी सुरक्षा मिल जाएगी

Comments