Current Affairs In Hindi – 10 March 2020 Questions And Answers 🔰
Current Affairs In Hindi – 10 March 2020 Questions And Answers 🔰
🔸प्रश्न 1. निम्न में से कौन सा सर्च इंजन कोरोनावायरस की रोकने के लिए जागरूकता फैलाने के लिए कार्य कर रहा है?
क. गूगल
ख. फेसबुक
ग. माइक्रोसॉफ्ट
घ. याहू
🔹सही उत्तर देखें👇
उत्तर: क. गूगल – दुनिया का नंबर वन सर्च इंजन गूगल कोरोनावायरस की रोकने के लिए जागरूकता फैलाने के लिए कार्य कर रहा है. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने अपने ब्लॉग के माध्यम से इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी है.
🔸प्रश्न 2. बॉलीवुड की किस एक्ट्रेस को आइकॉनिक वीमन ऑफ द ईयर सेरेमनी में नेशनल सेंसेशन ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है?
क. कटरीना कैफ
ख. दिव्या खोसला
ग. कृति सेनों
घ. तापसी पन्नू
🔹सही उत्तर देखें👇
उत्तर: ख. दिव्या खोसला – बॉलीवुड की एक्ट्रेस दिव्या खोसला को आइकॉनिक वीमन ऑफ द ईयर सेरेमनी में नेशनल सेंसेशन ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. दिव्या खोसला वर्ष 2019 में टी सीरीज की म्यूजिक एलबम ‘याद पिया की आने लगी 2’ में नजर आई थीं.
🔸प्रश्न 3. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किस क्षेत्र में उपलब्धियों के लिए 103 साल की मान कौर को नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया है?
क. शिक्षा
ख. विज्ञानं
ग. एथलेटिक्स
घ. समाजसेवा
🔹सही उत्तर देखें👇
उत्तर: ग. एथलेटिक्स – राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने एथलेटिक्स क्षेत्र में उपलब्धियों के लिए 103 साल की मान कौर को नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया है. उन्होंने 100 ईयर कैटेगरी में उनके नाम कई रिकॉर्ड किये है. साथ ही उन्होंने मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कई गोल्ड मेडल जीते है.
🔸प्रश्न 4. 58 वर्षीय कलावती देवी को अब तक कितने से अधिक शौचालय अपने हाथों से बनाने के लिए नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
क. 4000
ख. 8000
ग. 12000
घ. 20000
🔹सही उत्तर देखें👇
उत्तर: क. 4000 – राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल ही में 58 वर्षीय कलावती देवी को अब तक 4000 से अधिक शौचालय अपने हाथों से बनाने के लिए नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. उन्होंने कानपूर को शौच से मुक्त बनाने में अहम योगदान दिया है.
🔸प्रश्न 5. 10 मार्च को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
क. मारियो डे
ख. डोरेमोन डे
ग. पबजी डे
घ. इनमे से कोई नहीं
🔹सही उत्तर देखें👇
उत्तर: क. मारियो डे – 10 मार्च को विश्वभर में मारियो डे (Mario Day) मनाया जाता है. मारियो एक फिक्शनल करैक्टर यानी काल्पनिक चरित्र है जिसे निंटेंडो ने बनाया है.
🔸प्रश्न 6. मशरफे मुर्तजा के इस्तीफे के बाद किसे हाल ही में बांग्लादेश क्रिकेट टीम का नया वनडे कप्तान नियुक्त किया गया है?
क. शकीब अल हसन
ख. मुश्ताफिजु रहीम
ग. तमीम इकबाल
घ. इकबाल रहमान
🔹सही उत्तर देखें👇
उत्तर: ग. तमीम इकबाल – मशरफे मुर्तजा के इस्तीफे के बाद हाल ही में तमीम इकबाल को बांग्लादेश क्रिकेट टीम का नया वनडे कप्तान नियुक्त किया गया है. उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 310 रन बनाए. जिसमे 2 शतक भी शामिल है.
🔸प्रश्न 7. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाडी शेफाली वर्मा विश्व कप फाइनल खेलने वाली __ की सबसे युवा खिलाड़ी बन गई हैं?
क. भारत
ख. ऑस्ट्रेलिया
ग. जिम्बावे
घ. वर्ल्ड
🔹सही उत्तर देखें👇
उत्तर: घ. वर्ल्ड – भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाडी शेफाली वर्मा विश्व कप फाइनल खेलने वाली वर्ल्ड की सबसे युवा खिलाड़ी बन गई हैं. उन्होंने 16 साल और 40 दिन की उम्र में हाल ही में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में आस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप फाइनल खेला.
🔸प्रश्न 8. ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में भारत को टी-20 विश्व कप के फाइनल में हराकर कौन सी बार टी-20 महिला क्रिकेट विश्व कप जीत लिया है?
क. पहली बार
ख. दूसरी बार
ग. तीसरी बार
घ. पांचवीं बार
🔹सही उत्तर देखें👇
उत्तर: घ. पांचवीं बार – ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में भारत को टी-20 विश्व कप के फाइनल में हराकर पांचवीं बार टी-20 महिला क्रिकेट विश्व कप जीत लिया है और लगातार दूसरी बार विश्व कप जीता है. जबकि भारत महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार टी-20 विश्व कप का फाइनल खेला है.
🔸प्रश्न 9. अमित पंघल सहित कितने मुक्केबाजों ने टूर्नामेंट में क्वार्टरफाइनल जीतकर टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर लिया है?
क. 2 मुक्केबाजों
ख. 3 मुक्केबाजों
ग. 5 मुक्केबाजों
घ. 6 मुक्केबाजों
🔹सही उत्तर देखें👇
उत्तर: घ. 6 मुक्केबाजों – भारत की स्टार बॉक्सर अमित पंघल सहित 6 मुक्केबाजों ने एशिया/ओसनिया ओलिंपिक क्वालिफायर मुक्केबाजी टूर्नामेंट में अपने-अपने क्वार्टरफाइनल मुकाबले जीत कर टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर लिया है.
🔸प्रश्न 10. निम्न में से कौन सा देश हिन्द महासागर आयोग में पांचवें पर्यवेक्षक के रूप में शामिल हुआ है?
क. चीन
ख. भारत
ग. जापान
घ. ऑस्ट्रेलिया
🔹सही उत्तर देखें👇
उत्तर: ख. भारत – भारत हाल ही में हिन्द महासागर आयोग में पांचवें पर्यवेक्षक के रूप में शामिल हुआ है. हिंद महासागर आयोग एक अंतर-सरकारी संगठन है जो दक्षिण-पश्चिमी हिंद महासागर क्षेत्र में बेहतर सागरीय-अभिशासन की दिशा में कार्य करता है.
Comments
Post a Comment