दिल्ली सल्तनत - Delhi Sultanate GK Questions and Answers in Hindi
दिल्ली सल्तनत - Delhi Sultanate GK Questions and Answers in Hindi
Delhi Sultanate Questions in Hindi : दिल्ली सल्तनत की स्थापना तुर्क आक्रमणों का परिणाम थी। मुहम्मद गोरी के सिपहसालार कुतुबुद्दीन ऐबक ने इसकी स्थापना की थी। जिस पर आने वाले समय में गुलाम वंश, खिलजी वंश, सैयद वंश एवं लोदी वंश के सुल्तानों ने शासन किया। वर्ष 1206 से 1526 तक भारत पर शासन करने वाले वंश के शासकों को दिल्ली सल्तनत कहा जाता है। यह पांच वंश थे – गुलाम वंश (1206-1290), ख़िलजी वंश (1290-1320), तुग़लक़ वंश (1320-1414), सैयद वंश (1414-1451), तथा लोदी वंश (1451-1526)। दिल्ली सल्तनत से जुड़े परीक्षा उपयोगी प्रश्न जो अकसर पूछे जाते है, का संग्रह यहां दिया गया है। जिसे आप PDF डॉउनलोड करके ऑफलाइन भी आसानी से पढ़ सकते है।
1. कौन सी इल्तुतमिश के राज्यकाल में सल्तनत की राजधानी थी?
(A) आगरा (B) लाहौर
(C) बदायूं (D) दिल्ली ✔
2. 175 ग्रेन का सिक्का किसने चलवाया?
(A) ऐबक (B) इल्तुतमिश ✔
(C) अकबर (D) बाबर
3. भारत में चांदी का सिक्का 'टंका' जारी करने वाला कौन मध्यकालीन शासक था?
(A) इल्तुतमिश ✔ (B) रजिया
(C) अलाउद्दीन खिलजी (D) मोहम्मद तुगलक
4. चंगेज खां के अधीन मंगोलों ने भारत पर आक्रमण किसके शासनकाल में किया था?
(A) बलबन (B) फिरोज तुगलक
(C) इल्तुतमिश ✔ (D) मुहम्मद बिन तुगलक
5. दिल्ली का कौन सुल्तान मंगोल नेता चंगेज खां का समकालीन था?
(A) इल्तुतमिश ✔ (B) रजिया
(C) बलबन (D) अलाउद्दीन खलजी
6. निजामुद्दीन जुनेदी किसका वजीर था?
(A) मुइजुद्दीन गोरी का (B) कुत्बुद्दीन ऐबक का
(C) इल्तुतमिश का ✔ (D) बलबन का
7. किस शासक ने भारत में सर्वप्रथम 'इक्ता' प्रारंभ किया था?
(A) इल्तुतमिश ✔ (B) बलबन
(C) अलाउद्दीन खलजी (D) रजिया
8. किस सुल्तान ने सिक्कों पर 'उमदत्-उल निस्वां' का विरुद धारण किया था?
(A) बलवन (B) रजिया ✔
(C) फिरोज तुगलक (D) अलाउद्दीन खिलजी
9. रजिया बेगम को सत्ताच्युत करने में किसका हाथ था?
(A) अफगानों का (B) मंगोलों का
(C) तुर्कों का ✔ (D) अरबों का
10. प्रथम सुल्तान जिसने दोआब की आर्थिक क्षमता समझी, कौन था?
(A) कुतुबुद्दीन ऐबक (B) इल्तुतमिश ✔
(C) रुक्रुद्दीन फिरोजशाह (D) बलबन
11. किस इतिहासकार ने इल्तुतमिश को भारत में मुस्लिम राज्य का वास्तविक संस्थापक माना है?
(A) आर. पी. त्रिपाठी ✔ (B) के.ए. निजामी
(C) मोहम्मद अजीज मुहम्मद (D) कोई भी नहीं
12. सुल्तान इल्तुतमिश के शासनकाल में न्याय चाहने वाले व्यक्ति को क्या पहनना पड़ता था?
(A) काला वस्त्र (B) लाल वस्त्र ✔
(C) श्वेत वस्त्र (D) हरा वस्त्र
13. किसने भारत में प्रसिद्ध फारसी त्यौहार नौरोज को आरंभ करवाया?
(A) बलबन ✔ (B) इल्तुतमिश
(C) फिरोज तुगलक (D) अलाउद्दीन खिलजी
14. सुल्तान बलबन ने अपने दरबार का गठन किस पद्धति पर किया?
(A) अरबी पद्धति पर (B) फारसी पद्धति पर ✔
(C) तुर्की पद्धति पर (D) भारतीय पद्धति पर
15. ईरानी पद्धति 'सिजदा' की शुरुआत किसने की?
(A) बलबन ✔ (B) रजिया
(C) इल्तुतमिश (D) मुहम्मद तुगलक
16. बलबन अपने को किसका वंशज मानता था?
(A) चंगेज खां का (B) महमूद गजनवी का
(C) अब्बासी खलीफा का (D) अफरासियाब का ✔
17. किस सल्तनत शासक ने सीमा विस्तार की नीति नहीं अपनाई?
(A) इल्तुतमिश (B) बलबन ✔
(C) गयासुद्दीन तुगलक (D) फिरोज शाह तुगलक
18. बलबन की सार्वभौमिकता तथा राजकीय नीति को जानने के लिए मूल स्त्रोत क्या है?
(A) बरनी ✔ (B) इसामी
(C) इब्नबतूता (D) मिनहाज-उस-सिराज
19. बलबन के काल में विद्रोह करने वाला, बंगाल का गवर्नर कौन था?
(A) तुगरिल खां ✔ (B) अली मर्दान खां
(C) बुगरा खां (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
20. अलाउद्दीन खिलजी के गल्ला बाजार का प्रथम अधिनियम किससे संबंधित था?
(A) शहना की नियुक्ति से
(B) सभी प्रकार के गल्लों का भाव निश्चित करने से ✔
(C) सरकारी गोदामों में गल्ला एकत्रित करने से
(D) गल्ला-परिवहन करने वाले व्यापारियों से
21. बाजार कीमतों को नियंत्रित करने के अलाउद्दीन खिलजी के प्रयास ने क्या किया?
(A) कृषि को उन्न किया
(B) सिर्फ सामन्तों/दरबारियों को फायदा पहुंचाया
(C) बहुत सफलता प्राप्त की ✔
(D) शासक को जनमानस से दूर किया
22. मलिक काफूर के दक्षिण अभियान का अति विश्वसनीय वृत्तांत किसने दिया है?
(A) अमीर खुसरो ने ✔ (B) हसन निजामी ने
(C) मिनहाज ने (D) जियाउद्दीन बरनी ने
23. अलाउद्दीन के आक्रमण के समय वारंगल पर किस राजवंश का शासन था?
(A) चालुक्य (B) चोल
(C) काकतीय ✔ (D) यादव
24. अलाउद्दीन खिलजी पहला मुसलमान शासक था जिसने :
(A) राजपूतों से युद्ध किया (B) दक्षिण को जीता ✔
(C) सूफीवाद को प्रोत्साहन (D) जयिया लागू किया
25. विंध्याचल की पहाड़ियों को पार करने वाला प्रथम तुर्क सुल्तान कौन था?
(A) इल्तुतमिश (B) बलबन
(C) अलाउद्दीन खिलजी ✔ (D) फिरोजशाह तुगलक
26. किस सुल्तान के काल में खालसा भूमि अधिक पैमाने पर विकसित हुई?
(A) गयासुद्दीन बलबन (B) अलाउद्दीन खिलजी ✔
(C) मोहम्मद बिन तुगलक (D) फिरोजशाह तुगलक
27. अमीर खुसरो ने जलालुद्दीन खलजी के सैनिक अभियानों का वर्णन अपनी किस रचना में किया है?
(A) नुह सिपहर (B) मिफ्ता-उल-फुतूह ✔
(C) किरान-उस-सादेन (D) खजाइन-उल-फुतूह
28. कौन-सा सुल्तान नया धर्म चलाना चाहता था किन्तु उलेमा लोगों ने विरोध किया?
(A) बलबन (B) अलाउद्दीन ✔
(C) मोहम्मद तुगलक (D) इल्तुतमिश
29. दिल्ली के किस सुल्तान ने 'सिकन्दर सानी' की मानोपाधि धारण की थी?
(A) बलबन (B) अलाउद्दीन खलजी ✔
(C) मोहम्मद बिन तुगलक (D) सिकन्दर लोदी
30. अलाउद्दीन खिलजी के प्रसिद्ध सेनापतियों में जिसकी मंगोलों के विरुद्ध लड़ते हुए मृत्यु हुई?
(A) जफर खां ✔ (B) नुसरत खां
(C) अल्पखां (D) उलगूखां
31. किसने कहा कि उसे 'शरा' की चिंता नहीं है?
(A) बलबन (B) कैकुबाद
(C) गयासुद्दीन तुगलक (D) अलाउद्दीन खिलजी ✔
32. राज कार्यों में उलेमाओं का विरोध सर्वप्रथम किसने किया?
(A) अलाउद्दीन ✔ (B) जलालुद्दीन
(C) मुहम्मद तुगलक (D) फिरोज तुगलक
33. 'घरी अथवा गृहकर लगाने वाला दिल्ली का प्रथम सुल्तान कौन था?
(A) बलबन (B) अलाउद्दीन खिलजी ✔
(C) मोहम्मद बिन तुगलक (D) फिरोजशाह तुगलक
34. नकद वेतन के बदले 'इक्ता का आबंटन किसने बंद कर दिया?
(A) इल्तुतमिश ने (B) जलालुद्दीन खिलजी ने
(C) अलाउद्दीन खिलजी ने ✔ (D) फिरोज तुगलक ने
35. मुहम्मद तुगलक ने 'दीवाने कोही' नामक एक नये विभाग का सृजन किया, इसका मुख्य कार्य क्या था?
(A) परती भूमि को कृषि योग्य बनाना ✔
(B) भू-राजस्व का बकाया संग्रह करना
(C) उदण्ड सरदारों को दण्डित करना
(D) राजस्व अधिकारियों का पर्यवेक्षण करना
36. मुहम्मद तुगलक के प्रशासन में दीवाने-कोही किस प्रकार का विभाग था?
(A) कृषि ✔ (B) सेना
(C) राजकीय पत्राचार (D) न्याय
37. कौन-सा सुल्तान अपने समकालीन सन्त निजामुद्दीन औलिया को शत्रु मानता था?
(A) बलबन (B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) गियासुद्दीन तुगलक ✔ (D) मुहम्मद तुगलक
38. किस सुल्तान से निजामुद्दीन औलिया ने भेंट करने से इनकार कर दिया था?
(A) जलालुद्दीन खिलजी (B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) गयासुद्दीन तुगलक ✔ (D) मुहम्मद बिन तुगलक
39. मध्यकालीन भारत में किस मुस्लिम शासक ने सर्वप्रथम 'होली' खेली थी?
(A) मुहम्मद बिन तुगलक ✔ (B) हुमायूं
(C) अकबर (D) जहांगीर
40. भारत में सर्वप्रथम सांकेतिक मुद्रा (टोकेन करेंसी) का प्रचलन किया था?
(A) इल्तुतमिश ने (B) अलाउद्दीन खिलजी ने
(C) मुहम्मद बिन तुगलक ने ✔ (D) शेरशाह सूरी ने
41. मुहम्मद बिन तुगलक के समय किसे चीन का राजदूत नियुक्त किया गया?
(A) बरबोसा (B) बरनी
(C) इब्नबतूता ✔ (D) अब्दुर्रज्जाक
42. दिल्ली के किस सुल्तान ने 'अलाई' अमीरों' को ख्वाजा ताश' या 'सह-दास' माना था?
(A) कुत्बुद्दीन मुबारक खलजी (B) खुसरो शाह
(C) ग्यासुद्दीन तुगलक (D) मोहम्मद बिन तुगलक ✔
43. किस सुल्तान ने 'देवगिरि' का नाम 'कुब्बुतुल इस्लाम' रखा था?
(A) अलाउद्दीन खलजी (B) फिरोजशाह तुगलक
(C) मुहम्मद बिन तुगलक (D) सुल्तान मुबारकशाह खिलजी ✔
44. कौनसा शासक दासों का शौकीन था?
(A) अलाउद्दीन खिलजी (B) गियासुद्दीन तुगलक
(C) मुहम्मद बिन तुगलक (D) फिरोज शाह तुगलक ✔
45. सल्तनत काल के किस सुल्तान ने सर्वप्रथम सिंचाई कर लेना प्रारम्भ किया?
(A) अलाउद्दीन खिलजी (B) महमूद तुगलक
(C) गियासुद्दीन तुगलक (D) फिरोज तुगलक ✔
46. 'हक्क-ए-शर्ब' अथवा सिंचाई कर लगाने वाला दिल्ली का प्रथम सुल्तान कौन था?
(A) अलाउद्दीन खलजी (B) गयासुद्दीन तुगलक
(C) मोहम्मद बिन तुगलक (D) फिरोज तुगलक ✔
47. दिल्ली के किस सुल्तान के ब्राह्मणों पर जजिया कर आरोपित किया था?
(A) बलबन (B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) कुतुबुद्दीन ऐबक (D) फिरोज तुगलक ✔
48. टोपरा तथा मेरठ से दो अशोक स्तम्भ दिल्ली कौन लाया था?
(A) अलाउद्दीन खिलजी (B) फिरोजशाह ✔
(C) मुहम्मद गौरी (D) सिकन्दर लोदी
49. तैमूर ने किसके काल में भारत पर आक्रमण किया और दिल्ली को लूटा?
(A) इल्तुतमिश (B) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(C) नासिरुद्दीन महमूद ✔ (D) बहलोल लोदी
50. तैमूर लंग ने किस वर्ष भारत पर आक्रमण किया?
(A) 210 ईस्वी (B) 1398 ईस्वी ✔
(C) 1492 ईस्वी (D) 1526 ईस्वी
51. किस सल्तनत के शासक ने प्रशासन में स्वयं घूसखोरी को प्रोत्साहित किया था?
(A) बलबन (B) जलालुद्दीन
(C) फिरोज तुगलक ✔ (D) इब्राहीम लोदी
52. फिरोजशाह तुगलक ने उपज का 1/10 भू-राजस्व के रूप में कहां से वसूल किया?
(A) जागीर भूमि से (B) खालिसा भूमि से
(C) उशरी भूमि से ✔ (D) मदद-ए-माश भूमि से
53. शशगनी चांदी का एक छोटा सिक्का किसके बराबर था?
(A) 4 जीतल के (B) 6 जीतल के ✔
(C) 8 जीतल के (D) 10 जीतल के
54. जवाबित क्या थे?
(A) हिन्दुओं के सम्बन्धित कार्य (B) कृषि कर
(C) राज्य के कानून ✔ (D) इनमें से कोई नहीं
55. दिल्ली के सुल्तानों में से किस सुल्तान ने 'गुलरुखी' के नाम से अनेक कविताएं लिखीं?
(A) फिरोज तुगलक (B) बहलोल लोदी
(C) सिकन्दर लोदी ✔ (D) इब्राहीम लोदी
56. आगरा शहर की स्थापना किसने की थी?
(A) बहलोल लोदी (B) फिरोज तुगलक ने
(C) खिज्र खान ने (D) सिकंदर लोदी ने ✔
57. इनमें से किस सुल्तान ने सल्तनत की राजधानी दिल्ली से आगरा स्थानान्तरित की थी?
(A) इब्राहिम लोदी (B) शेरशाह
(C) सिकंदर लोदी ✔ (D) अकबर
58. किस राज्य को दिल्ली के सुल्तान बहलोल लोदी ने 1484 में अधिग्रहीत कर लिया था?
(A) कश्मीर (B) जौनपुर ✔
(C) नेपाल (D) गुजरात
59. किस सुल्तान ने पहले 'हजरते आला' की उपाधि अपनाई और बाद में 'सुल्तान' की?
(A) बहलोल लोदी ✔ (B) सिकन्दर लोदी
(C) शेरशाह सूरी (D) इस्लाम शाह सूरी
60. उस सुल्तान का नाम बतलाइए जिसने खाद्यान्न पर से 'जकात' हटा लिया था?
(A) अलाउद्दीन खिलजी (B) मोहम्मद बिन तुगलक
(C) फिरोजशाह तुगलक (D) सिकन्दर लोदी ✔
61. सल्तनत शासकों में से कौन अफगान मूल के थे?
(A) खिलजी (B) तुगलक
(C) सैय्यद (D) लोदी ✔
62. दिल्ली के पुराने किले के अंदर शेरमंडल का निर्माण किसने करवाया था?
(A) शेरशाहसूरी ✔ (B) हुमायूं
(C) अकबर (D) अलाउद्दीन खिलजी
63. 1352 ई. ने दिल्ली के किस शासक ने मदरसा हौजखास की मदद करवायी थी?
(A) अकबर ने (B) शेरशाह सूरी ने
(C) फिरोजशाह तुगलक ने ✔ (D) हुमायू ने
64. किसको वास्त कला का “नगीना” कहा जाता है?
(A) मदरसा हौजखास को (B) शेरमंडल को
(C) अतगा खां का मकबरे को ✔ (D) लाल किले को
65. दिल्ली इस्लामिक शिक्षा क महत्वपूर्ण केन्द्र किस काल में रहा?
(A) मध्य काल में ✔ (B) अधूनिक काल में
(C) प्राचीन काम में (D) इनमें से कोई नहीं
Comments
Post a Comment