IMPORTANT G.K. QUESTIONS

SOME IMPORTANT G.K. QUESTIONS



 Q.1. किस राज्य सरकार ने राज्य शिक्षक पुरस्कार नीति 2020 को मंजूरी दी है ?

Ans. हरियाणा


Q.2. किस राज्य ने नक्सलियों से मुकाबले के लिए विशेष पुलिस इकाई की घोषणा की है ?

Ans. छत्तीसगढ़


Q.3. किस राज्य ने चिकित्सा ऑक्सीजन ले जाने वाले वाहनों को एम्बुलेंस का दर्जा दिया है ?

Ans. महाराष्ट्र


Q.4. किस राज्य के कौशल विकास निगम ने COVID-19 संकट के दौरान कोर्सेरा के साथ साझेदारी की है ?

Ans. तमिलनाडु


Q.5. किस बैंक ने नई स्वर्ण ऋण योजना विकास लागू सुवर्णा शुरू की है ?

Ans. कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक


Q.6. किस देश ने बलात्कार की बजह से राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया है ?

Ans. लाइबेरिया


Q.7. किसने शाकाहारी भोजन पर टास्कफ़ोर्स गठित किया किया है ?

Ans. FSSAI


Q.8. किस वित्तीय संस्थान ने सुगुना फूड्स के साथ 15 मिलियन डॉलर का ऋण समझौता किया है ?

Ans. ADB


Q.9. केंद्र सरकार ने किस सब्जी की सभी किस्मों के निर्यात पर प्रतिबंध लगाया है ?

Ans. प्याज


Q.10. किस केंद्र शासित प्रदेश के लिए 1350 करोड़ के राहत पैकेज की घोषणा की गयी है ?

Ans. जम्मू कश्मीर

Comments

Popular Posts