रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर (Important Questions of Chemistry)

 रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर (Important Questions of Chemistry) – रसायन विज्ञान से सम्बन्धित महत्वपूर्ण तथ्यों और संकल्पनाओं को प्रश्न उत्तरों के रूप में दिए गए हैं।


सक्रिय पदार्थ जो क्षय होने के बाद सीसा में अंतिम रूप से बदले जाते हैं – समस्त रेडियो

रसोई गैस एलपीजी किसका मिश्रण है – ब्यूटेन और प्रोपेन

वह धातु जिसका गलनांक इतना कम है कि वह हाथ में ही पिघल जाती है – गैलियम

इलेक्ट्रॉन का प्रतिकण कौनसा होता है – पॉजिट्रॉन 

किन गैसों के मिश्रण का प्रयोग गोताखोर सांस लेने के लिए करते हैं – ऑक्सीजन तथा हीलियम

एल्युमिनियम धातु से बनाया गया मिश्रधातु क्या बनाने के काम आता है – हवाई जहाज तथा रेल के डिब्बे के पुर्जे

कौन-सा पदार्थ प्रकृतिक में तीन अवस्थाओं (ठोस, द्रव एवं गैस) में पाया जाता है – जल 

किस मिश्रधातु का प्रयोग विधुततापी साधना के लिए तापी घटक बनाने हेतु किया जाता है – नाइक्रोम

कृत्रिम वर्षा कराने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है – सिल्वर आयोडाइड

वह धातु जो बल्बों के फिलामेंट के रूप में प्रयोग की जाती है – टंगस्टन

कार्बन अपर्याप्त ऑक्सीजन की उपस्थिति में जलाया जाता है तो कौन-सी गैस निर्मित होती है – कार्बन मोनोक्साइड

किस विधि द्वारा मिश्रण में उपस्थित घटकों को पृथक किया जाता है – क्रिस्टलन विधि द्वारा

पेंसिल लैड किसे कहा जाता हैं – ग्रेफाइट को

हीलियम के नाभिक में कितने प्रोट्रोन व न्यूट्रॉन होते हैं- दो दो 

एथिलीन की प्रतिक्रिया सल्फर मोनोक्लोराइड के साथ कराने पर प्राप्त गैस कौनसी है –मस्टर्ड गैस

जीवों के दांतो व हड्डियों के निर्माण में मुख्य रासायनिकपदार्थ क्या होता है- कैल्सियम फॅास्फेट

किसकी मौजूदगी के कारण माणिक का रंग लाल होता है- क्रोमियम ऑक्साइड

कौन सा पदार्थ ऑक्सीकारक तथा अवकारक दोनों की तरह प्रयुक्त होता है- सोडियम नाइट्राइट

इस्त्री को गर्म करने के लिए किस धातु का प्रयोग किया जाता है-नाइक्रोम 

जल एक अच्छा विलायक है, इसका कारण क्या है-वैद्युत स्थिरांक

पेट्रोल से लगने वाली आग को बुझाने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है- झाग वाला अग्निशामक

किसकी मौजूदगी में निरंतर रहने से वायु में पीतल रंगहीन हो जाता है –  हाइड्रोजन सल्फाइड

रेडियो एक्टिविटी किसके द्वारा मापी जाती है – गॉइटर काउण्टर 

परमाणुओं में किसकी मौजूदगी को रदरफोर्ड के प्रकीर्णन परीक्षण ने सिद्ध किया- न्यूक्लियस

लोहे की इस्पात में बदलने हेतु कौनसी धातु मिलायी जाती है- निकेल

परमाणु के नाभिक की खोज किसने की थी – रदरफोर्ड 

स्टेनलेस स्टील तैयार करने के लिए कौन सी धातु उपयोग में लाई जाती है- क्रोमियम

कौनसी गैस  हरित घर प्रभाव में योगदान करती है- कार्बन डाइऑक्साइड 

वे परमाणु जिनमे प्रोट्रानो की संख्या सामान और न्युट्रानो की संख्या आस्मां होती है – समस्थानिक 

कार्बन तत्व द्वारा किसके साथ मिलकर सबसे अधिक योगिक  बनाये जाते हैं- हाइड्रोजन 

पृथ्वी की भूपर्पटी में विशुद्ध रूप में पाई जाने वाली धातु कौनसी है- प्लेटिनम

चांदी के निष्कर्षण के लिए कौनसी विधि अपनाई जाती है- सायनाइड

अणु के भाग में क्या क्या होता है – इलेक्ट्रान, प्रोट्रान और न्युट्रान 

चूने के जल में क्या उपस्थित होता है – कैल्सियम हाइड्रोआॅक्साइड

किस रेडियोधर्मी तत्व की किरणों का उपयोग कैंसर के उपचार में किया जाता है- कोबाल्ट

यह सिद्धांत किसने दिया कि परमाणु सबसे छोटा कण है जो स्वतंत्र रूप से रह सकता है- डाल्टन

किसकी मात्रा स्टील में कठोरता प्रदान करने के लिए  बढ़ायी जाती है- मैगनीज

आवर्त सारणी का निर्माण सर्वप्रथम किसने किया- मेंडेलीफ

सर्वप्रथम किसने इलेक्ट्रॉन के तरंग प्रकृति की खोज  की थी – डी ब्रोग्ली

L.P.G में कौन-सी गैस मुख्य रूप से प्रयुक्त होती है- ब्यूटेन

एक ही प्रकार का परमाणु किस प्रकार के तत्वों में मिलता है – प्राकृतिक तत्वों में 

रक्त कैंसर (ल्यूकेमिया) को नियंत्रित करने के लिए उपयोग किया जाने वाला रेडियो आइसोटोप- कोबाल्ट-60

चांदी का निष्कर्षण मुख्यत किस अयस्क से किया जाता है- अर्जेंटंडाइट अयस्क

ट्रांजिस्टर बनाने में आमतौर पर किसका प्रयोग किया जाता है -सिलिकॉन

आधुनिक आवर्त नियमो का प्रतिपादन किसने किया- मोसले

चूने का पानी किसकी उपस्थिति के कारण  वायु में रखने पर दूधिया हो जाता है- कार्बन डाइऑक्साइड

औद्योगिक पैमाने पर अमोनिया का उत्पादन किस विधि द्वारा किया जाता है- हैबर विधि

फोटोग्राफी में कौनसा योगिक प्रयोग किया जाता है- सिल्वर ब्रोमाइड

 हैलोजन तत्व फ्लोरिन किसके साथ मिलकर अधिकतम योगिक बनाता है – जिनोन

परमाणु के नाभिक के अवयव कौन कौन से हैं – प्रोट्रान व न्युट्रान

रेडियो एक्टिविटी का अविष्कार किसने किया था – बेकुरल 

कोल्ड ड्रिंक्स में दाब के अंतर्गत गैसों में से क्या उपस्थित रहता है- कार्बन डाई आक्साइड 

अमोनिया की हैबर विधि में आयरन उत्प्रेरक के लिए किसका कार्य करता है- निरोधक

किसमें भारी जल का प्रयोग न्यूट्रॉन की गति को कम करने में होता है- नाभिकीय रिएक्टर

स्टील में संरक्षण प्रतिरोध कौनसा तत्व  उत्पन्न करता है- निकेल

NaOH सूत्र वाले रासायनिक योगिक का नाम क्या है- कॉस्टिक सोडा

ब्रह्मांड में कौनसा तत्व सर्वाधिक मात्रा में उपलब्ध है- हाइड्रोजन

परमाणु संख्या किस सारणी पर आधारित है – आवर्त

किस पदार्थ को कटे स्थान पर लगाने से रक्त का बहना रुक जाता है- फेरिक क्लोराइड

सीसा का निष्कर्षण मुख्यतः किस अयस्क से होता है – गैलना

प्लूटोनियम सबसे पहले किस रूप में उत्पादित किया गया था- कृत्रिम

किस तत्व की सबसे अधिक आवश्यकता बढ़ते हुए पौधों को होती है- नाइट्रोजन

किस गैस का प्रयोग वायुयानों के टायरों में भरने में  किया जाता है-  हीलियम

उस तत्व का द्रव्यमान संख्या कितनी होगी जिस तत्व के परमाणु में दो प्रोटीन दो न्यूट्रॉन तथा दो इलेक्ट्रॉन हो – 4

बुझे चुने पर से क्या गुजार कर ब्लीचिंग पाउडर  तैयार किया जाता है- क्लोरीन

पृथ्वी की भूपर्पटी पर सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला तत्व – ऑक्सीजन 

यूरेनियम विखण्ड की सतत प्रक्रिया के लिए किस कण की जरूरत पड़ती है- न्यूट्रॉन

कौनसी गैस आकाश में बिजली चमकने पर उत्पन्न होती है- NO

पारे को किस धातु के वर्तन में रखा जाता है – लोहा

पानी में चीनी का घुलना व जल का वाष्प में बदलना किस प्रकार का उदाहरण है – भौतिक उदाहरण 

किसी एक सामान्य व्यक्ति के रक्त का PH मान कितना होता है- 7.35 से 7.45

ठोस कपूर का वाष्प में बदलना क्या कहलाता है – ऊर्ध्वपातन 

किस कण में कोई द्रव्यमान और कोई आवेश नहीं होता फिर भी प्रचक्रण होता है – न्युट्रीनो न्यूक्लिय

एल्युमिनियम धातु को प्राप्त करने के लिए कौनसा अयस्क प्रयोग में लाया जाता है- बॉक्साइट

कितने कैरेट का सोना 100% शुद्ध होता है – 24 कैरेट 

18 कैरेट के सोने में शुद्ध सोने का प्रतिशत कितना होता है- 75

अशुद्धियाँ मिलाने पर द्रव के क्वथनांक पर क्या प्रभाव पड़ता है – बढ़ जाता है 

खाना पकाने वाली एलपीजी गैस सिलेंडर में सुरक्षा दृष्टि से कौनसी गंध मिलायी जाती है – मरकैप्टन

सभी (हीलियम को छोड़कर) अक्रिय गैसों की बाहा कक्षा में कितने इलेक्ट्रॉन होते हैं- 18

स्टेनलेस स्टील में कौन कौन से तत्व सम्मिलित होते है- लोहा, क्रोमियम और कार्बन

प्रकाश रासायनिक धूम कोहरे बनाते समय कौनसी गैस उत्पन्न होती  है- नाइट्रोजन ऑक्साइड

अल्फा और बीटा किरणों की खोज किसने की थी- रदरफोर्ड

सुपरसोनिक यान समताप मण्डल  में कौनसा प्रदार्थ विसर्जित करते हैं NOx

वायु में किस पदार्थ की अधिकता होने पर पेड़ों की पत्तियां काली होकर गिर जाती है- SO2

किसका परमाणु भार 12, परमाणु क्रमांक 6 और नाभिक में 6 प्रोटॉन होते हैं- कार्बन

नागासाकी पर अमेरिका द्वारा गिराये गये परमाणु बम में किस पदार्थ का प्रयोग किया गया था- प्लूटोनियम

किस प्रक्रिया द्वारा समुद्री जल से शुद्ध जल प्राप्त किया जा सकता है- आसवन

नाइट्रोजन के वायुमंडल में फ्लैश बल्बों में  किस का तार रखा जाता है- मैग्नीशियम

ग्लूकोस को एल्कोहॉल में कौन सा एंजाइम परिवर्तित करता है –जाइमेस

किस पदार्थ का प्रयोग भारी मशीनों में स्नेहक के रूप में किया जाता है- ग्रेफाइट

गैस का अणुभार उसके वाष्प घनत्व का कितना होता है- दोगुना

एक ही कक्ष में कितने इलेक्ट्रॉन होते हैं तो उनमें विपरीत चक्रण होता है- दो

हैलोजन सदस्य क्लोरीन का उपयोग किस रूप में होता है- कीटाणुनाशक

नाभिकीय रिएक्टर में ईधन का काम कौन सा पदार्थ करता है- यूरेनियम

भविष्य का ईंधन किस गैस को कहा जाता है –हाइड्रोजन 

हीरे की खनिजीय बनाबट किस प्रकार की होती है – कार्बन 

पृथ्वी के गर्भ में दूसरा सबसे ज्यादा पाया जाने वाला धातु कौन सा है- लौह

नाभिकीय रिएक्टर में न्यूट्रॉन नियंत्रक के रूम में किसका प्रयोग किया जाता है – कैडमियम या बोरोन

फोटोक्रोमेटिक काँच में किसकी उपस्थिति के कारण काला रंग होता है- रजत ब्रोमाइड

किस समस्थानिक का उपयोग रेडियोएक्टिव आयु अंकन में चट्टानों की आयु ज्ञात करने के लिए किया जाता है- यूरेनियम

यह सर्वप्रथम किसने बताया था कि हाइड्रोजन सभी अम्लों का एक और आवश्यक अवयव है  – डेवी

कृतकनाशी में किसका प्रयोग होता है – जिंक फॉस्फाइड

सूती कपड़ों, कागजों इत्यादि के रंग उड़ाने में किसका  प्रयोग होता है –क्लोरीन का

किस धातु को वायु में थोड़ी देर रखने पर उसके ऊपर हरे रंग की की परत जम जाती है -ताँबा

आजकल सड़कों पर रोशनी के लिए प्रयुक्त प्राय: पीले लैम्पों में कौनसी  गैस रहती है –सोडियम

लोहे के पाइपों को संक्षारण से बचाने हेतु उसके ऊपर जस्ते की परत चढाने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं- गैल्वेनीकरण

ठोस कार्बन डाइऑक्साइड को अन्य किस नाम से जाना जाता हैं – शुष्क बर्फ

1950  तक बंबई की गलियों में रोशनी के लिए किस ईंधन का प्रयोग किया जाता था –कोल गैस का

राजस्थान में जावर की खान किसके लिए प्रसिद्ध है- जस्ता

वह पदार्थ जो अत्यंत कठोर व तनय –  नाइक्रोम 

आण्विक कक्षा का अभिन्यास किस से नियंत्रित होता है- चुंबकीय क्वांटम संख्या

तांबा धातु की मात्रा की वृद्धि होने से  मानव शरीर में कौनसा रोग  होता  है- विल्सन

माणिक्य और नीलम के रासायनिक रूप किस नाम से जाने जाते हैं- एलुमिनियम आक्साइड

अर्द्वचालक की भांति जर्मेनियम धातु किसमें प्रयुक्त होती है- ट्रांजिस्टर

किस कांच का प्रयोग कांच को प्रबलित प्लास्टिक बनाने के लिए किया जाता है- पाइरेक्स कांच

मनुष्य का रक्त, रक्त कोषों में  किस रसायन के साथ मिलाकर रखा जाता है-सोडियम नाइट्रेट एवं डेक्सट्रेट

किसी निश्चित ताप पर संतृप्त विलयन कैसा होता है – और अधिक ठोस विलेय घोलने में असमर्थ

थायरॉइड ग्रंथि की सक्रियता का पता लगाने हेतु  प्रयोग में लाया जाता है  –आयोडीन-131

हाइड्रोजन बम किस प्रक्रिया पर आधारित है – नाभिकीय संलयन पर

सबसे भारी प्राकृतिक तत्व कौनसा होता है – यूरेनियम 

ओजोन गैस कौनसी किरणों का अवशोषण कर लेती हैं- पेराबैंगनी

हाइड्रोजन को रसायन विज्ञान में किस तत्व की संज्ञा दी गई है- आवारा

कौनसी धातु है जो इस्पात के बराबर मजबूत तो होती है किंतु भार में उससे आधी होती है – टाइटेनियम

गंधक की वलय जैसी संरचना गंधक के कितने परमाणु आपस में मिलकर बनाते हैं- 8 परमाणु 

अम्ल व भस्म के परीक्षण हेतु किस पत्र का प्र योग किया जाता है – लिटमस

नमकीन जल लोहे के पाइप को जंग लगाकर चटका देता हैं यह  प्रक्रिया क्या कहलाती हैं – संक्षारण

जल का शुद्धतम रूप कौनसा होता है- वर्षा का जल

मोती की रासायनिक संरचना क्या होती है – कैल्शियम कार्बोनेट (एरागोनाइट)

कॉपर सल्फेट का जलीय घोल अम्लीय होता है क्योंकि लवण में पाया जाता है – हाइड्रोलाइसिस

झूठा सोना या मूर्खों का सोना किसे कहै जाता  हैं – आयरन सल्फाइड को

प्लास्टर ऑफ पेरिस का सूत्र क्या होता है – [CaSO4]2H2O

धातु के साथ प्रतिक्रिया कर मैग्नीशियम किस यौगिक का निर्माण करता है – मैग्नीशियम नाइट्राइड का

मतदाता को चिन्हित करने में प्रयुक्त स्याही में क्या होता है – सिल्वर नाइट्रेट

स्थिर ताप पर गैस के आयतन को घटाने पर उसके दाब पर क्या प्रभाव पड़ेगा – दाब बढ़ जायेगा 

प्लास्टर ऑफ़ पेरिस रासायनिक रूप में किस नाम से जाना जाता है – कैल्शियम सल्फेट 

अम्ल व क्षारों की अभिक्रिया से बने पदार्थ को क्या कहां जाता हैं – लवण

मौसम संबंधी ज्ञान के प्रेक्षक गुब्बारों में कौनसी गैस का प्रयोग किया जाता है – हीलियम का

मार्श गैस का प्रमुख घटक कौन सा होता है – मीथेन

द्रव का निश्चित आयतन निकालने के लिए जिस उपकरण का प्रयोग होता है – पिपेट

हिरोशिमा व नागासकी पर गिराए गए परमाणु बमो में किस धातु का प्रयोग किया गया था – प्लूटोनियम का नाइट्रोजन

गैस, जो जलती है लेकिन जलाने में सहायक नहीं होती और सड़े अण्डे जैसी गंध देती है – हाइड्रोजन सल्फाइड

सामान्य ट्यूबलाइट में ऑर्गन के साथ कौनसी गैस भी भरी जाती है – मरकरी वेपर

किस प्रक्रिया द्वारा खाना पकाने के तेल को  वनस्पति घी में परिवर्तित किया जाता है – हाइड्रोजनीकरण

ओजोन परत किस किरण से हमें सुरक्षा प्रदान करती है – पराबैंगनी

कोयले की किस्मों में से एन्थ्रासाइट में किसकी प्रतिशत मात्रा सबसे अधिक होती है – कार्बन 

मैग्नीशियम धातु का निष्कर्ष  मुख्य रूप से  किस अयस्क से किया जाता है – कार्नालाइट

प्याज- लहसुन में गंध का कारण कौनसा तत्व होता है – पोटेशियम

सल्फ्यूरिक अम्ल और शर्करा की अभिक्रिया से शुद्ध रूप में क्या प्राप्त किया जाता है – कार्बन

थोरियम की खोज कब और किसने की थी – 1828 ई में, बर्ज़ीलियस

किस धातु का प्रयोग संचायक बैटरियों में किया जाता है – सीसा

किसके रेडियोएक्टिव विधुतन के परिणामस्वरूप अन्ततः सीसा बनता है – यूरेनियम

कांच के निर्माण में प्रयुक्त होने वाला मुख्य घटक कौन-सा है – सिलिका

अग्निशमन यंत्रों में भरा सोडियम बाइकार्बोनेट का घोल गंधकाम्ल से क्रिया करके बनता है – कार्बन डाइऑक्साइड 

वास्तविक गैस निम्न दाब एवं उच्च ताप परिस्थितियों में कैसा व्यवहार करती है – आदर्श

खाद्य तेलों को वनस्पति घी में किस प्रक्रिया के द्वारा बदला जाता है – हाइड्रोजनीकरण

जिंक ब्लेड अयस्क से मुख्यतः किस धातु का निष्कर्षण किया जाता है – जस्ता

ठंडे प्रदेशों में हिमांक कम करने के लिए किस का उपयोग कारों के  रेडियेटरों में किया जाता है – इथिलीन ग्लाइकॉल 

संस्पर्श प्रक्रम में किसको एक उत्प्रेरक के रूप में प्रयोग में लाया जाता है – वैनेडियम पेंटाक्साइड

विधुत बल्ब के जीवन को बढ़ाने के लिए सामान्यत: उस गैस भरी जाती है – आर्गन

वनस्पति घी के औद्योगिक उत्पादन की प्रक्रिया में क्या शामिल है – अपचयन

कपड़े को अदाह्य बनाने में किस यौगिक का प्रयोग किया जाता है – एल्युमिनियम हाइड्रॉक्साइड का

उर्वरकों के निर्माण में क्या प्रयोग किया जाता है – पोटेशियम

किस रसायन का प्रयोग वाटर टैंकों में शैवाल को नष्ट करने हेतु किया जाता है – कॉपर सल्फेट

यह सर्वप्रथम किसने कहा था  कि प्रत्येक पदार्थ अत्यंत सूक्ष्म कणों से मिलकर बना होता है – कणाद

ओडियो और वीडियो टेप पर किस का लेप किया जाता है-आयरन  ऑक्साइड

विद्युत धनात्मक तत्व से संयोग करने की क्रिया को किस नाम से जाना जाता है- अवकरण 

फिटकरी गंदे पानी को किस प्रक्रिया द्वारा साफ़ करती है – स्कंदन

किस तत्व का नाम उसके खोजकर्ता वैज्ञानिक के देश के नाम पे रखा गया है – पोलोनियम रेडियोएक्टिव

किसकी उपस्थिति के कारण आतिशबाजी में हरा रंग होता है – बेरियम

मूत्रालय के पास नाक में चुभनेवाली गंध का कारण कौनसी गैस होती  है – अमोनिया 

कौनसी गैस अमोनिया के सृजन में काम आती हैं – नाइट्रोजन तथा हाइड्रोजन

दो विलयनों को कब आइसोटोनिक कहा जा सकता है – उनका परासरण दाब समान हो

सभी अम्ल धातुओं के साथ प्रतिक्रिया करके कौनसी गैस निकालते हैं – हाइड्रोजन

किसको अग्निशामक के रूम में  CO2 के साथ प्रयोग किया जाता है – सोडियम बाइकार्बोनेट

 किस रसायनिक पदार्थ का नाम हरा थोथा अथवा हरा कसीस फेरस है – सल्फेट

वनस्पति घी के निर्माण में कौनसी गैस प्रयोग में लायी जाती है – हाइड्रोजन

नाभिक से निकलने वाले विकिरणों में किन किरणों की वेधन क्षमता सर्वाधिक होती है – गामा किरणों

नॉनस्टिक बर्तनों में किस पदार्थ का लेप किया जाता है – टेफ्लॉन का

प्राकृतिक रबड़ को मजबूत करने और प्रत्यास्थ बनाने हेतु उसमें क्या मिलाया जाता है – सल्फर

विमान चालकों को संकेत देने हेतु हवाई अड्डों पर किस लैम्प का प्रयोग किया जाता है – नियॉन लैम्प का

गर्म सोडियम क्लोराइड से अभिक्रिया कर कौन-सी धातु  हाइड्रोजन गैस बनाती  है – जस्ता

परमाणु बम किस प्रक्रिया पर आधारित है – नाभिकीय विखण्डन पर

नाइट्रोजनयुक्त यौगिक को किस विधि में सांद्र सल्फ्यूरिक अम्ल के साथ गरम किया जाता है – कैल्डॉल विधि

सामान्य वायु के मिश्रण में कौनसी गैस उपस्थित नहीं होती – क्लोरीन

प्रकृति में पाया जाने वाला सबसे कठोर पदार्थ है  – हीरा

रॉक साल्ट किस का एक अयस्क होता है – सोडियम का

किस कार्बनिक पदार्थ का उपयोग भारी मशीनों में स्नेहक के रूप में  किया जाता है – ग्रेफाइट

सुगम ज्ञान टीम का निवेदन

Comments

Popular Posts