Physics Gk Question Answer In Hindi

 ➡➡⚽❤❤❤❤❤⚽

Physics Gk Question Answer In Hindi


भौतिक विज्ञान के बारे में हमें शुरू से ही स्कूलों में पढ़ाया जाता है लेकिन फिर भी बहुत से लोगों को भौतिक विज्ञान के बारे में ज्ञान नहीं है और भौतिक विज्ञान से संबंधित काफी सारी परीक्षाओं में प्रश्न उत्तर पूछे जाते हैं इसलिए जो भी उम्मीदवार भौतिक विज्ञान के प्रश्न ढूंढ रहे हैं उनके लिए  Physics Objective Questions And Answers In Hindi  Physics Gk Physics Lucent Physics In Hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए हैं यह प्रश्न उत्तर आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं इसलिए इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें



1. उष्मा का सबसे अच्छा चालक है ?

· चांदी

· सोना

· तांबा

· एलुमिनियम

उत्तर.चांदी


2. इन्द्रधनुष किस प्रकार का स्पेक्ट्म है ?

· प्राकृतिक स्पेक्ट्म

· कृत्रिम स्पेक्ट्म

· कृत्रिम स्पेक्ट्म और प्राकृतिक स्पेक्ट्म

· सभी कथन सत्य है

उत्तर.प्राकृतिक स्पेक्ट्म


3. पानी से भरी बाल्टी की गहराई कम दिखती है ,इसका कारण है ?

· पूर्ण आंतरिक परावर्तन

· अपवर्तन

· परावर्तन

· इनमें से कोई नहीं

उत्तर.अपवर्तन


4. कौन रंग है जिसका खतरे के सिग्लन में उपयोग होता है ?

· पीला रंग

· बैंगनी रंग

· नीला रंग

· लाल रंग

उत्तर.लाल रंग


5. दीर्घ दृष्टि दोष वाला व्यक्ति के चश्में में लगा होता है ?

· अवतल लेंस

· द्विफोकस लेंस

· उत्तल लेंस

· उत्तल लेंस

उत्तर.बेलनाकार लेंस


6. निम्नलिखित में से किस द्रव का घनत्व सबसे कम है ?

· मर्करी

· पेट्रोल

· स्वच्छ जल

· नमकीन जल

उत्तर.पेट्रोल


7. वास्तविक वस्तु का हमेशा सीधा प्रतिबिंब बनाने वाला दर्पण होता है ?

· समतल, उत्तल, अवतल

· समतल, अवतल

· उत्तल-अवतल

· समतल, उत्तल

उत्तर.समतल, उत्तल


8. शारीरिक कार्यों को करने के लिए किस प्रकार की ऊर्जा का उपयोग किया जाता है ?

· विद्युत ऊर्जा

· सौर ऊर्जा

· पेशीय ऊर्जा

· रासायनिक ऊर्जा

उत्तर.पेशीय ऊर्जा


9. रॉकेट किस के सिद्धान्त पर कार्य करता है ?

· ऊर्जा संरक्षण

· बर्नोली प्रमेय

· संवेग संरक्षण

· इनमें से कोई नहीं

उत्तर.संवेग संरक्षण


10. रोगियों के नाक, कान, गले आदि की जाँच के लिए डॉक्‍टर प्रयोग करते है ?

· समतल दर्पण

· उत्तल दर्पण

· अवतल दर्पण

· इनमें से कोई नहीं

उत्तर.अवतल दर्पण


11. सोलर कूकर में प्रयोग किये जाते हैं ?

· अवतल दर्पण

· उत्तल दर्पण

· समतल दर्पण

· इनमें से कोई नहीं

उत्तर.अवतल दर्पण


12. मानव-नेत्र में जो बिंदु प्रकाश के लिए बिल्कुल सुग्राही नहीं रहता होता, उसे कहते हैं ?

· पीतबिंदु

· अंधबिंदु

· निकटबिंदु

· दूरबिंदु

उत्तर.अंधबिंदु


13. SI पद्धति में लेंस की शक्ति की इकाई क्या है ?

· वाट

· ऑप्टर

· डायोप्टर

· न्यूटन

उत्तर.डायोप्टर


14. लेंस की क्षमता का S.I मात्रक होता है ?

· मीटर

· (मीटर)2

· डयोप्टर

· अन्य

उत्तर.डयोप्टर


15. वस्तु की मात्रा बदलने पर क्या अपरिवर्तित रहेगा ?

· आयतन

· घनत्व

· द्रव्यमान

· भार

उत्तर.घनत्व


16. लोहे की सुई पानी की सतह पर तैरती है । इस परिघटना का कारण क्या है ?

· श्यानता

· गुरुत्वीय त्वरण

· पृष्ट तनाव

· इनमें से कोई नहीं

उत्तर.पृष्ट तनाव


17. वास्तविक वस्तु का आभासी प्रतिबिंब बनता है ?

· उत्तल दर्पण में

· समतल दर्पण से

· अवतल दर्पण में

· इनमें से सभी

उत्तर.समतल दर्पण से


18. टॉर्च से किस प्रकार के प्रकाश पुंज की प्राप्ति होती है ?

· समांतर प्रकाशपुंज

· संसृत प्रकाशपुंज

· अपसृत प्रकाशपुंज

· सभी कथन सत्य है

उत्तर.संसृत प्रकाशपुंज


19. अदिश राशि है ?

· बल आघूर्ण

· ऊर्जा

· संवेग

· ये सभी

उत्तर.ऊर्जा


20. गुरुत्वाकर्षण के सार्वभौमिक नियम का प्रतिपादन किसने किया ?

· गैलीलियो

· न्यूटन

· कॉपरनिकस

· इनमें से कोई नहीं

उत्तर.न्यूटन


21. एंगस्ट्रम क्या मापता है ?

· तरंगदैर्ध्य

· आवर्तकाल

· आवृत्ति

· समय

उत्तर.तरंगदैर्ध्य


22. निम्नलिखित में से कौन-सी राशि सदिश नहीं है ?

· वेग

· आयतन

· विस्थापन

· बल

उत्तर.आयतन


23. विद्युत चुम्बकीय प्रेरण की खोज किसने की थी ?

· मैक्सवेल ने

· फ्लेमिंग ने

· फैराडे ने

· एम्पियर ने

उत्तर.फैराडे ने


24. प्रकाशसंश्लेषी अंगक इनमें से कौन है ?

· स्टोमाटा

· जड़

· हरित लवक

· पत्ती

उत्तर.हरित लवक


25. सामान्य मानव नेत्र का दूर बिंदु होता है ?

· 25 सेमी पर होता है

· अनंत पर होता है

· 25 मिमी पर होता है

· 25 मी पर होता है

उत्तर.अनंत पर होता है


26. निम्नलिखित में समय कोन-सा का मात्रक नहीं है ?

· प्रकाश वर्ष

· अधि वर्ष

· चन्द्र माह

· इनमें से कोई नहीं

उत्तर.प्रकाश वर्ष


27. जल में तैरना न्यूटन की गति के किस नियम के कारण सम्भव है ?

· प्रथम नियम

· द्वितीय नियम

· तृतीय नियम

· ये सभी

उत्तर.तृतीय नियम


28. निकट दृष्टि दोष वाला व्यक्ति के चश्में में लगा होता है ?

· उत्तल लेंस

· अवतल लेंस

· द्विफोकस लेंस

· बेलनाकार लेंस

उत्तर.अवतल लेंस


29. प्रकाश वर्ष इकाई है ?

· समय की

· द्रव्यमान की

· दूरी की

· इनमें से कोई नहीं

उत्तर.दूरी की


30. व्यवसायिक मोटरों में किस प्रकार के चुम्बक का उपयोग होता है ?

· स्थायी चुम्बक

· नाल चुम्बक

· विद्युत चुम्बक

· सामान्य छड़ चुम्बक

उत्तर.विद्युत चुम्बक


31. आँख की पुतली किस प्रकार क्रार्य करती है ?

· परिवर्ती द्वारक की भाँति

· दृक तंत्रिका की भाँति

· पुतली की भाँति

· अन्य

उत्तर.परिवर्ती द्वारक की भाँति


32. यदि दर्पण में बना प्रतिबिंब हमेशा सीधा, आकार में वस्तु के बराबर है, तो दर्पण है ?

· अवतल

· उत्तल

· समतल

· इनमें से कोई नहीं

उत्तर.समतल


33. बर्नोली प्रमेय आधारित है

· ऊर्जा संरक्षण पर

· संवेग संरक्षण पर

· आवेश संरक्षण पर

· इनमें से कोई नहीं

उत्तर.ऊर्जा संरक्षण पर


34. निम्न में से किसका उपयोग खाना बनाने वाले ईंधन के रूप नहीं किया जाता है

· LPG

· बायोगैस

· CNG

· कोयला

उत्तर.CNG


35. पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण का कितना भाग चन्द्रमा के गुरुत्वाकर्षण के सबसे नजदीक है

· 1/2

· 1/4

· 1/6

· 1/5

उत्तर.1/6


36. दूध से क्रीम निकालने में कौन-सा बल लगता है ?

· घर्षण बल

· अभिकेन्द्रीय बल

· अपकेन्द्रीय बल

· इनमें से कोई नहीं

उत्तर.अपकेन्द्रीय बल


37. बर्फ पर दाब बढ़ाने से उसका गलनांक क्या होगा ?

· घट जायेगा

· बढ़ जायेगा

· शून्य हो जायेगा

· अपरिवर्तित रहेगा

उत्तर.घट जायेगा


38. सूर्य की ऊर्जा उत्पन्न होती है ?

· ऑक्सीकरण द्वारा

· नाभिकीय विखण्डन द्वारा

· आयनन द्वारा

· नाभिकीय संलयन द्वारा

उत्तर.नाभिकीय संलयन द्वारा


39. ऊर्जा के सभी रूप में अन्ततः स्त्रोत किसे माना जाता है ?

· कोयला

· परमाणु

· जल

· सूर्य

उत्तर.सूर्य


40. क्यूसेक से क्या मापा जाता है ?

· जल की बहाव

· जल की गहराई

· जल की मात्रा

· जल की शुद्धता

उत्तर.जल की बहाव


41. तेज प्रकाश में पुतली का आकर कैसे हो जाता है ?

· बड़ा

· छोटा

· कोई परिवर्तन नहीं

· इनमें से कोई नहीं

उत्तर.छोटा


42. सौर सेल सौर ऊर्जा को किस ऊर्जा में रूपान्तरित करते हैं ?

· विद्युत ऊर्जा में

· गतिज ऊर्जा में

· यांत्रिक ऊर्जा में

· ताप ऊर्जा में

उत्तर.विद्युत ऊर्जा में


43. इनमें से कौन नवीकरणीय ऊर्जा है

· कोयला

· सौर ऊर्जा

· प्राकृतिक गैस

· पेट्रोल

उत्तर.सौर ऊर्जा


44. हीरा का अपवर्तनांक है ?

· 1.77 है

· 1.47 है

· 1.44है

· 2.42 है

उत्तर.2.42 है


45. सामान्य नेत्र की रेटिना पर बननेवाला प्रतिबिंब होता है ?

· आभासी और सीधा

· वास्तविक और सीधा

· वास्तविक और उल्टा

· आभासी और उल्टा

उत्तर.वास्तविक और उल्टा


46. वास्तविक सूर्यास्त और आभासी सूर्यास्त के बीच लगभग कितने समय का अंतर होता है?

· 2 मिनट

· 1 मिनट

· 4 मिनट

· 3 मिनट

उत्तर.2 मिनट


47. किसी वस्तु का प्रतिबिंब आँख के जिस भाग पर पड़ता है, वह है ?

· कॉर्निया

· रेटिना

· आइरिस

· पुतली

उत्तर.रेटिना


48. वह कौन-सा बल है जिसके कारण पिण्ड धरती के केन्द्र की और खींचा चला जाता है ?

· द्रव्यमान

· आवेगी बल

· गुरुत्वाकर्षण

· संवेग

उत्तर.गुरुत्वाकर्षण


49. समतल दर्पण के द्वारा बना प्रतिबिंब होता है ?

· वास्तविक

· काल्पनिक

· उल्टा

· इनमें से कोई नहीं

उत्तर.काल्पनिक


50. चुम्बकीय क्षेत्र का मात्रक होता है ?


· न्यूटन

· टेसला

· एम्पीयर

· मीटर

उत्तर.टेसला


51. सूर्योदय और सूर्यास्त के समय सूर्य का गोल दीखता है ?

· गोलाकार

· घनाकार

· अण्डाकार

· चपटा

उत्तर.चपटा


52. विद्युत चुम्बक बनाने के लिए प्रायः किस पदार्थ के छड़ का उपयोग होता है

· इस्पात

· नरम लोहे

· पीतल

· इनमें से कोई नहीं

उत्तर.नरम लोहे


53. पास्कल इकाई है ?

· दाब की

· वर्षा की

· आर्द्रता की

· तापमान की

उत्तर.दाब की


54. तेज प्रकाश में पुतली का आकर कैसे हो जाता है ?

· बड़ा

· छोटा

· कोई परिवर्तन नहीं

· इनमें से कोई नहीं

उत्तर.छोटा


55. किसी नेत्र का निकट बिंदु है ?

· 2.5 Cm

· 25 Cm

· 2.5 M

· 3 M

उत्तर.25 Cm


56. निम्नलिखित में से कौन एक सदिश राशि नहीं है ?

· वेग

· संवेग

· द्रव्यमान

· कोणीय वेग

उत्तर.द्रव्यमान


57. किलोवाट घंटा मात्रक है ?

· आवेश का विद्युत

· ऊर्जा का

· विभवान्तर विद्युत

· शक्ति का

उत्तर.ऊर्जा का


58. उदय और अस्त होते समय सूर्य दिखाइ देता है

· लाल

· नीला

· काला

· पीला

उत्तर.लाल


59. ज्योति तीव्रता का मात्रक है ?

· ऑप्टर

· कैण्डेला

· न्यूटन

· इनमें से कोई नहीं

उत्तर.कैण्डेला


60. निम्नलिखित में कौन-सी एक सदिश राशि है ?

· दाब

· ऊर्जा

· संवेग

· कार्य

उत्तर.संवेग


61. अत्यधिक ऊँचाई पर आकाश में वायुयान से सफर करने पर आकाश का रंग कैसा दिखता है ?

· लाल

· काला

· पीला

· नीला

उत्तर.काला


62. मोटरगाड़ी के चालक के सामने लगा रहता है ?

· अवतल दर्पण

· समतल दर्पण

· उत्तल दर्पण

· अन्य

उत्तर.उत्तल दर्पण


63. नाभिकीय ऊर्जा प्राप्त करने हेतु आवश्यक है ?

· क्रोमियम

· सिलिकन

· यूरेनियम

· एल्युमिनियम

उत्तर.यूरेनियम


64. पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात से कौन-सी भौतिक राशि प्राप्त की जाती है ?

· वेग

· द्रव्यमान

· कोणीय वेग

· त्वरण

उत्तर.द्रव्यमान


65. आँख में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करता है ?

· परितारिका

· पुतली

· लेंस

· पक्ष्माभि पेशियाँ

उत्तर.परितारिका


66. निम्नलिखित में से कौन सबसे अधिक प्रत्यास्थ है

· गीली मिट्टी

· प्लास्टिक

· रबड़

· स्टील

उत्तर.स्टील


67. सौर सेल बनाने के लिए किस धातु का उपयोग किया जाता है ?

· स्टील

· सिलिकॉन

· अबरख

· शीशा

उत्तर.सिलिकॉन


68. समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब सदा होता है ?

· आभासी और उल्टा

· वास्तविक और सीधा

· सीधा और आभासी

· वास्तविक

उत्तर.सीधा और आभासी


69. श्यानता की इकाई है ?

· प्वाइज

· प्वाइजुली

· पास्कल

· इनमें से कोई नहीं

उत्तर.प्वाइज


70. निम्नलिखित में से कौन वेक्टर मात्रा है ?

· ऊर्जा

· तापमान

· बल

· चाल

उत्तर.बल


71. डायनेमो से किस प्रकार की धारा प्राप्त होती है ?

· दिष्ट धारा

· प्रत्यावर्ती धारा

· दोनों धारा

· इनमें से कोई नहीं

उत्तर.दिष्ट धारा


72. सिनेमा के पर्दे पर किस प्रकार का प्रतिबिंब बनता है ?

· आभासी प्रतिबिंब

· वास्तविक प्रतिबिंब

· दोनों

· सभी कथन सत्य है

उत्तर.वास्तविक प्रतिबिंब


73. दाब का मात्रक है ?

· डाइन

· जूल

· वाट

· पास्कल

उत्तर.पास्कल


74. विद्युत मात्रा की इकाई क्या है ?

· ओम

· वोल्ट

· एम्पियर

· वाट

उत्तर.एम्पियर


75. एम्पियर क्या नापने की इकाई है ?

· करेन्ट

· प्रतिरोध

· पावर

· वोल्टेज

उत्तर.करेन्ट


76. उत्तल लेंस की क्षमता होती है ?

· ऋणात्मक

· धनात्मक

· शून्य

· अन्य

उत्तर.धनात्मक


77. प्रकाश के परावर्तन के नियम के अनुसार

· आपतन कोण परावर्तन कोण से बड़ा है

· आपतन कोण परावर्तन कोण के बराबर है

· आपतन कोण परावर्तन कोण से छोटा है

· सभी कथन सत्य है

उत्तर.आपतन कोण परावर्तन कोण के बराबर है


78. मानव-नेत्र में होता है ?

· अवतल लेंस

· उत्तल दर्पण

· उत्तल लेंस

· अवतल दर्पण

उत्तर.उत्तल लेंस


79. पारसेक इकाई है ?

· द्रव्यमान की

· चुम्बकीय बल की

· समय की

· दूरी की

उत्तर.दूरी की


80. वायुमण्डन में बादलों के तैरने का कारण है ?

· दाब

· घनत्व

· ताप

· वेग

उत्तर.घनत्व


81. कार्य का मात्रक है ?

· वाट

· जूल

· न्यूटन

· एम्पियर

उत्तर.जूल


82. विद्युत बल्ब का फिलामेंट होता है ?

· ताँबा का

· प्लेटिनम का

· टंगस्टन का

· इनमें से कोई नहीं

उत्तर.टंगस्टन का


83. खाद्य ऊर्जा को हम किस इकाई में माप सकते हैं ?

· जूल

· कैलोरी

· अर्ग

· इनमें से कोई नहीं

उत्तर.कैलोरी


84. विद्युत धारा उतपन्न करने की युक्ति को कहते हैं ?

· एमीटर

· गैल्वेनोमीटर

· जनित्र

· मीटर

उत्तर.जनित्र


85. प्रतिरोधकता का मात्रक है ?


· अोम-मीटर

· अोम /मीटर

· मीटर

· इनमें से कोई नहीं

उत्तर.अोम-मीटर


86. निम्न में से कौन-सा पदार्थ लेंस के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता है ?

· जल

· मिट्टी

· प्लास्टिक

· काँच

उत्तर.मिट्टी


87. वास्तविक प्रतिबिंब की प्रकृति कैसी होती है ?

· उल्टा

· सीधा

· सीधा और उल्टा

· इनमें से कोई नहीं

उत्तर.उल्टा


88. वस्तु से छोटा प्रतिबिंब बनाता है ?

· उत्तल दर्पण

· अवतल दर्पण

· समतल दर्पण

· उत्तल दर्पण और अवतल दर्पण

उत्तर.उत्तल दर्पण और अवतल दर्पण


89. चाभी भरी घड़ी में कौन-सी ऊर्जा होती है

· स्थितिज ऊर्जा

· गतिज ऊर्जा

· संचित ऊर्जा

· यांत्रिक ऊर्जा

उत्तर.स्थितिज ऊर्जा


90. डेनमार्क को कहा जाता है ?

· उद्योगों का देश

· जल विद्युत का देश

· पवनों का देश

· खनिज पर्दार्थों का देश

उत्तर.पवनों का देश


91. पृथ्वी पर ऊर्जा का सबसे विशाल स्त्रोत है ?

· सूर्य

· लकड़ी

· चन्द्रमा

· कोयला

उत्तर.सूर्य


92. किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम बर्फ के दो टुकड़ों को आपस में घिसकर पिघला दिया ?

· सेल्सियस

· जूल

· डेवी

· इनमें से कोई नहीं

उत्तर.डेवी


93. नेत्र लेंस में समायोजन की क्रिया होती है ?

· आयरिस द्वारा

· नेत्र लेंस द्वारा

· सिलियरी पेशियों द्वारा

· कॉर्निया द्वारा

उत्तर.सिलियरी पेशियों द्वारा


94. उष्मा एक प्रकार की ऊर्जा है जिसे कार्य में बदला जा सकता है । इसका प्रत्यक्ष प्रमाण सबसे पहले किसने दिया ?

· सेल्सियस

· डेवी

· जूल

· रामफोर्ड

उत्तर.रामफोर्ड


95. मात्रकों की अन्तर्राष्ट्रीय पद्धति कब लागू की गई ?

· 1965

· 1971

· 1991

· 1985

उत्तर.1971


96. दूर-दृष्टि दोष वाली आँखे साफ-साफ देख सकती हैं ?

· निकट की वस्तुओं को

· बड़ी वस्तुओं को

· दूर की वस्तुओं को

· इनमें से कोई नहीं

उत्तर.दूर की वस्तुओं को


97. दर्पण की चौड़ाई को दर्पण का कहा जाता है ?

· फोकस

· ध्रुव

· द्वारक

· इनमें से कोई नहीं

उत्तर.द्वारक


98. आर्किमिडीज का नियम निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है ?

· गुरुत्वाकर्षण का नियम

· समकोण त्रिभुज का नियम

· प्लवन का नियम

· इनमें से कोई नहीं

उत्तर.प्लवन का नियम


99. एक हॉर्स पावर कितने वाट के बराबर होता है

· 450 वाट

· 600 वाट

· 734 वाट

· 746 वाट

उत्तर.746 वाट


100. मानव के वे दो महत्वपूर्ण भाग कौन हैं जिनमे चुंबकीय क्षेत्र का उत्पन्न होना अनिवार्य है ?

· हाथ और पैर

· मांसपेशियाँ तथा ह्रदय

· ह्रदय तथा मस्तिष्क

· नेत्र तथा दृक् तंत्रिका

उत्तर.ह्रदय तथा मस्तिष्क

Comments

Popular Posts